Haryana Sarkar: हरियाणा के सरकारी कर्मचारियों को मिली सौगात, सीएम सैनी का बड़ा ऐलान

 
हरियाणा के सरकारी कर्मचारियों को मिली सौगात, सीएम सैनी का बड़ा ऐलान
WhatsApp Group Join Now
Haryana Sarkar: हरियाणा में अब बोर्ड, निगमों, सरकारी कंपनियों और सहकारी संस्थाओं में कार्यरत सभी क्लर्कों और स्टेनो टाइपिस्टों को भी 21,700 रुपये वेतनमान मिलेगा। राज्य सरकार ने पिछले साल 8 फरवरी और 15 मार्च को सरकारी विभागों के क्लर्कों और स्टेनो टाइपिस्टों के लिए संशोधित वेतनमान को बोर्ड, निगमों, सरकारी कंपनियों और सहकारी समितियों में भी लागू कर दिया है। 

वित्त विभाग ने इस संबंध में लिखित आदेश जारी कर दिए हैं। विभिन्न सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों और बोर्ड व निगमों में क्लर्कों और स्टेनो टाइपिस्टों को अभी भी 19,800 रुपये वेतनमान दिया जा रहा है। सरकार के आदेश के बाद इन कर्मचारियों को एफएलए (फंक्शन पे लेवल)-2 की जगह एफएलए-3 का लाभ मिलेगा। 

सरकार की ओर से जारी इस आदेश में क्लर्कों और स्टेनोग्राफरों के लिए 21,700 रुपये का पे बैंड लागू किया गया है। इस संबंध में मुख्य वित्त सलाहकार की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है। सरकार ने पे बैंड की रैंकिंग करने का फैसला लिया है। पहले क्लर्क-स्टेनो का पे बैंड 19,900 रुपये था। अब इसमें 1800 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। हालांकि बोर्ड और निगमों में तैनात क्लर्क और स्टेनो पे बैंड को 35,400 रुपये करने की मांग कर रहे हैं। इसे लेकर वे पेन डाउन स्ट्राइक पर भी जा चुके हैं। सैनी सरकार ने उनकी मांग को देखते हुए यह बढ़ोतरी की है।