Haryana Sarkar: हरियाणा में नकल पर एक्शन, बोर्ड सचिव पर गिरी गाज, ये कर्मचारी भी हटाए

 
 Haryana Sarkar: हरियाणा में नकल पर एक्शन, बोर्ड सचिव पर गिरी गाज, ये कर्मचारी भी हटाए
WhatsApp Group Join Now

Haryana Sarkar: हरियाणा में बोर्ड की परीक्षाओं में नकल के मामले अब तुल पकड़ते जा रहे है। हाल ही में सरकार ने  एक्शन लेते हुए 25 पुलिसवालों को सस्पेंड कर दिया था। जिसके बाद जिला अनुसार सभी DC ने भी एक्शन लेने शुरु कर दिए थे। लेकिन अब हरियाणा सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है। सरकार ने हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के सचिव अजय चोपड़ा को हटा दिया है। इनकी जगह पर HCS अधिकारी डॉ. मुनीष नागपाल को सचिव लगाया गया है।

1

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सरकार की तरफ से जारी आदेश के बाद अजय चोपड़ा को रिलीव कर दिया गया। ऐसा तब हो रहा है जब हरियाणा में नकल के मामले बढ़ते जा रहे है।

बता दें कि सोमवार को हुई 10वीं बोर्ड का इंग्लिश के पेपर में राज्य में कुल 79 नकल में मामले पकड़े गए। वहीं ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर पुन्हाना के पिनगवां में तैनात पर्यवेक्षक नावेद, फिरोजपुर झिरका में तैनात पर्यवेक्षक शाहिद हुसैन और चरखी दादरी के सारंगपुर में तैनात पर्यवेक्षक राजबीर सिंह को रिलीव कर दिया गया।

दूसरे के स्थान पर दे रहे थे परीक्षा

हरियाणा में सबसे ज्यादा नकल के मामले नूंह से मिले। बीते कल वहां माउंट अरावली पब्लिक स्कूल में 34 फर्जी स्टूडेंट पकड़े गए हैं। ये दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे रहे थे। वहीं सोनीपत के बरोदा में राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल के बाहर नकल की पर्ची बनाते हुए जब वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने 7 लोगों पर मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया।