Haryana Rojgar Mela 2024 : हरियाणा में 24 दिसंबर को लगेगा रोजगार मेला, 10वीं-12वीं पास युवाओं को नौकरी का सुनहरा मौका
अगर आप रोजगार की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए काम की खबर है। हरियाणा में 24 दिसंबर को रोजगार मेले का आयोजन होने जा रहा है। जिसमें नौकरी की तलाश कर रहे युवा शामिल हो सकते हैं।
मंडल रोजगार कार्यालय की ओर से इस जॉब फेयर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट भाग ले सकते हैं।
Upcoming Job Fair 2024 Date: कहां लगेगा रोजगार मेला
24 दिसंबर को मंडल रोजगार कार्यालय में यह रोजगार मेला लगने वाला है। लघु सचिवालय परिसर के 5वें फ्लोर पर सुबह साढ़े 9 बजे मेला शुरु हो जाएगा।
इस बारे में जानकारी देते हुए रोजगार अधिकारी रणजीत रावत ने बताया कि मेले में 10वीं, 12वीं, ग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट युवक युवतियां भाग ले सकते हैं। LIC समेत विभिन्न कंपनियों के अधिकारी युवाओं का चयन करेंगे।
इन पदों पर होगा चयन
LIC इस रोजगार मेले में खासतौर पर युवतियों के लिए बीमा सख पद के लिए इंटरव्यू लेगी। इसके अलावा अन्य युवा LIC एजेंट बनने के लिए भी आवेदन कर सकते हैं।
मेले में डीडी सेल्स कॉरर्पोरेशन लिमिटेड और icici बैंक के अधिकारी भी भाग लेंगे और युवाओं का चयन करेंगे। रोजगार मेले में भाग लेने के लिए युवा हरियाणा रोजगार विभाग में पंजीकृत होने जरूरी है। पंजीकरण विभाग की आधिकारिक वेबसाइट hrex.gov.in पर किया जा सकता है।
ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
रोजगार कार्यालय में भी रजिस्ट्रेशन की सुविधा उपलब्ध है। मेले में भाग लेने के लिए युवाओं को अपने शैक्षणिक प्रमाणपत्र, बायोडाटा और रोजगार विभाग का रजिस्ट्रेशन कार्ड साथ लाना होगा।
हरियाणा के रोजगार मेले के अलावा यूपी के मऊ में भी रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। यूपी मऊ रोजगार मेला 2024 में भी अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं।