Haryana Rohtak News: हरियाणा के रोहतक में मंत्री, डीसी, विधायक के प्रोग्राम में हुई चोरी, पुलिस देखती रही

लेकिन यहां इतनी मुस्तैदी के बाद भी स्टेडियम की पार्किंग में खड़ी एक डाक्टर की गाड़ी का शीशा तोड़कर चोरों ने 15 हजार रुपये व जरूरी दस्तावेज चोरी कर लिए. हद तो तब हो गई जब जानकारी मिली के वह एक वीआईपी पार्किंग थी जहां ड्यूटी के लिए पांच के करीब पुलिस जवानों की तैनाती की गई थी, ताकि चोरी की घटना को रोका जा सके। इसके बाद भी चोरों ने गाड़ी के कंडक्टर साइड का शीशा तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए जहां इसकी रिपो र्ट दर्ज की गई लेकिन वहां मौजूद पुलिस का कहना था कि हमें भी कुछ पता नहीं लगा, कब चोर आए और गाड़ी का शीशा तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दे गए।
जानकारी के लिए बता दें कि यह गाडी रोहतक की एक डॉक्टर ज्योति की थी जो यहां प्रोग्राम में शामिल होने आई थी. डॉ ने पुलिस कर्मचारियों की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े किए है साथ ही नया बस स्टैंड चौकी में शिकायत दी गई, हालांकि पुलिस के अभी तक खाली हाथ है। केवल सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है।