Haryana Raodways Chakka Jam: हरियाणा में रोडवेज के चक्का जाम का ऐलान, कल सुबह बसें ना चलाने का आहवान

 
Haryana Raodways Chakka Jam: हरियाणा में रोडवेज के चक्का जाम का ऐलान, कल सुबह बसें ना चलाने का आहवान
WhatsApp Group Join Now
 

Haryana Raodways Chakka Jam: हरियाणा में रोडवेज के चक्का जाम का ऐलान कर्मचारी संगठनों की तरफ से किया गया है। कर्मचारियों की तरफ से आज एक मैसेज सभी बस डिपो के कर्मचारियों को दिया गया है और आज रात 12 बजे के बाद रोडवेज के चक्का जाम का ऐलान कर दिया है।

इसकी जानकारी देते हुए कर्मचारी युनियन के नेता ने बताया कि अंबाला में दिवाली की रात को कर्मचारी राजवीर सिंह की हत्या कर दी गई थी, इसी के विरोध में कर्मचारी संगठनों की तरफ से रोडवेज के चक्का जाम की अपील की गई है।

उन्होंने बताया कि कर्मचारी राजवीर सिंह की हत्या के मामले में अभी तक कोई ठोस कार्रवाई प्रशासन की तरफ से नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि प्रशासन के साथ तीन दौर की बातचीत हो गई है लेकिन अभी तक कोई न्याय नहीं मिल पाया है।

सांझा मोर्चा द्वारा फैसला लिया गया है कि आज रात 12:00 से पूरे प्रदेश में सभी डिपो में चक्का जाम रहेगा किसी भी डिपो में कोई भी चालक परिचालक अपनी गाड़ी को कहीं भी रात्रि ठहराव पर लेकर न जाएं और आज रात से पूर्ण रूप से चक्का जाम में सहयोग करें। 

अतः इस सम्बन्ध मे चरखी दादरी डिपो व पुरे हरियाणा के रोडवेज रोडवेज कर्मचारियों  से अपील है कि चक्का जाम में पूरा सहयोग करें। ताकि शहीद राजवीर सिंह को सच्ची श्रद्धांजलि देते हुए दोषियों को सख्त से सख्त सजा दिलवाई जा सके। 
अपिल कर्ता:-
 कृष्ण कुमार ऊंण
 जिला प्रधान सर्व कर्मचारी संघ चरखी दादरी 
 एवं राज्य सचिव हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन रजि०नं-1 संबंधित सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा