Haryana Roadways: हरियाणा रोडवेज में फिर शुरू होगी ऑनलाइन टिकट बुकिंग की सुविधा, यात्रियों को मिलेंगे ये लाभ, जानें कैसे होगी बुकिंग

हरियाणा रोडवेज की बसों में आनलाइन सीट बुक करने की कवायद शुरू होने जा रही है. यह सुविधा इंटर स्टेट और लंबे रूटों पर उपलब्ध कराई जाएगी.
इस सुविधा के शुरू होने से यात्रियों को सीट नंबर लेने के लिए लाइन में खड़े होने की जरूरत नहीं होगी और साथ ही समय की बचत होने के अलावा परेशानी नहीं झेलनी पड़ेगी.
इस संबंध में मुख्यालय ने प्रदेश के सभी डिपो को पत्र भेजकर लंबे और इंटर स्टेट रूटों की जानकारी मांगी है.
यहां लागू होगी सुविधा
बता दें कि ऑनलाइन सीट बुकिंग की सुविधा चंडीगढ़, दिल्ली, हिसार और रोहतक डिपो में पहले भी शुरू की गई थी लेकिन योजनाबद्ध तरीके से लागू नहीं किए जाने और इस योजना की जानकारी बेहद कम लोगों के पास होने के चलते यह खास सफल नहीं हो पाई.
अब परिवहन विभाग ने इसकी समीक्षा करके इसे नए तरीके से पूरे प्रदेश में एक साथ शुरू करने का फैसला लिया है.
लोगों को मिलेगी राहत
बता दें कि अल सुबह रेवाड़ी, महेन्द्रगढ़, नारनौल, झज्जर, चरखी दादरी, भिवानी, हिसार इत्यादि डिपो से चंडीगढ़ के लिए बस रवाना होती है. ऐसे में इन बसों में सीट हासिल करने के लिए यात्रियों को बस स्टैंड पर निर्धारित समय से एक घंटा पहले पहुंच कर लाइन में खड़ा होना पड़ता है.
अगर लेट पहुंचते हैं तो सीट नहीं मिलती है और करीब 6- 7 घंटे का सफर खड़े होकर तय करना पड़ता है. अब घर बैठे सीट बुक हो जाएगी तो इस परेशानी से यात्रियों को निजात मिलेगी.
कंडक्टरों को भी फायदा
इस सुविधा के शुरू होने का फायदा यात्रियों के साथ ही परिचालकों को भी होगा. आनलाइन टिकट बुकिंग के बाद परिचालकों की कवायद तो कम होगी. साथ ही, खुले पैसों की समस्या समाप्त हो जाएगी. बस में टिकट बनाते समय कंडक्टरों को अक्सर खुले पैसों की समस्या से जूझना पड़ता है लेकिन इस नई सुविधा से सभी को फायदा पहुंचेगा.