हरियाणा में अब रोडवेज बसों का दिखेगा नया रंग और लुक, देखें क्या क्या हैं नए फीचर्स ?
Haryana Roadways Buses New Design: हरियाणा रोडवेज के बेड़े में अब बडे़ स्तर पर नई बसों के शामिल करने की योजना चल रही है। परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा है कि इस साल करीब 2000 नई बसें रोडवेज बेड़े में शामिल करने की तैयारी है।
हरियाणा रोडवेज का बदल रहा लुक
हरियाणा रोडवेज की बसों के रंग रुप और डिजाइन में अब काफी बदलाव होने लगा है। हालांकि इससे पहले भी परिवहन विभाग की तरफ से कई बार ऐसे बदलाव किये गए हैं। लेकिन इस बार रोडवेज की लुक में थोड़ा ज्यादा बदलाव देखने को मिलेगा।
रोडवेज बसों में सेंसर दिये गए
हरियाणा रोडवेज की इन बसों की लुक्स को और भी निखार दिया गया है। ये बस हरियाणा रोजवेज की तरफ से अब तक की सबसे अधुनिक बसें बनाई जा रही है। बस के पीछे अब 6 सेंसर दिये गये हैं। जिससे अब रोडवेज के ड्राइवरों को काफी सहूलियत हो जायेगी। बस के डिजाइन की बात करें तो बस की डिजाइन को पूरी तरह से बदल कर एक फ्रेश लुक दी गई है।
बस में अब 3 एलईडी से मिलेगी पूरी जानकारी
बस में अब 3 एलईडी ( 1 आगे 1 पीछे और 1 बस के अंदर) दी गई है, जो बस के मौजूदा स्टोप व किस रुट के लिए बस जायेगी ये सब जानकारी देगी। आपकी सुरक्षा को देखते हुए नई बसों में अब दो कैमरे देखने को मिलेगे ओर प्रैशर डोर (खिड़कियां) भी दी जायेगी।
हरियाणा रोडवेज की बसों में ज्यादा सीट
हरियाणा रोडवेज की बसों में अब सीटों 52 से बढ़ाकर 56 की जा रही है। रोडवेज की नई बसों में संख्या बढ़ाई जा रही है। वहीं चालकों और परिचालकों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए रेल की तरह बर्थ भी बनाई जा रही है ताकि रात्रि ठहराव के समय चालक परिचालक उस पर आराम कर सके।
मोबाइल चार्जर की होगी सुविधा
हरियाणा रोडवेज की नई बसों में अब मोबाइल चार्जिंग की व्यवस्था भी होने जा रही है। रोडवेज की नई बसों में यात्रियों के मोबाइल चार्जिंग की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सीटों के ऊपर की तरफ मोबाइल चार्जिंग पोर्ट लगाए जाने की व्यवस्था की जा रही है।
रंग में हल्का बदलाव किया गया
हरियाणा रोडवेज की नये लुक की बसों में अब रंग में थोड़ा सा बदलाव देखने को मिल रहा है। इससे पहले नीले और सफेद रंग की रोडवेज की बसें थी लेकिन अब हल्का दूधिया रंग और नीला रंग किया जा रहा है। जिससे रोडवेज की लुक ज्यादा सुंदर आ रही है।