हरियाणा रोडवेज जींद डिपो के ड्राइवर पर गिरी गाज, किया सस्पेंड, जानें पूरा मामला

हरियाणा में अक्सर देखा होगा कि रोडवेज की बसों में रेस लग जाती है जिससे सवारियों की जिंदगी पर आन पड़ती है। ऐसा ही एक मामला जींद से सामने आया है जहां 2 रोडवेज बसों के बीच रेस लग गई। तकरीबन 1 किलोमीटर तक एक-दूसरे को ओवरटेक करने की कोशिश करते रहे। इतना ही नहीं सवारियों से भरी दोनों बसों में यह जदोजहद करीब आधे से ज्यादा घंटे तक चलती रही जिसमें एक बस में 20 से ज्यादा सवारियां बैठी थीं उनकी सांसे अटक गई।
बता दें कि इस रेस का वीडियो पीछे से आ रही एक कार के ड्राइवर ने बनाकर वायरल कर दिया। जिसके बाद विभाग की कड़ी कार्रवाई सामने आई। विभाग ने उक्त ड्राइवर को सस्पेंड कर दिया गया है। जो नरवाना सब डिपो में तैनात था।
रोडवेज अधिकारियों के मुताबिक 1 मार्च को जींद डिपो के नरवाना सब डिपो की बस नंबर HR56-GV-4958 चंडीगढ़ से नरवाना की तरफ आ रही थी। उसमें 20 सवारियां बैठी हुईं थी। इस बस को आगे हिसार जाना था। बस को रोडवेज ड्राइवर महेंद्र सिंह चला रहा था।