Haryana Roadways: हरियाणा रोडवेज ने की रेवाड़ी से प्रयागराज कुंभ मेला स्पेशल बस सेवा शुरु, ये रहेगी टाइमिंग
Updated: Feb 2, 2025, 07:48 IST

WhatsApp Group
Join Now
Haryana Roadways: हरियाणा राज्य परिवहन, रेवाडी द्वारा नोटिस जारी किया गया है, जारी नोटिस में बताया गया है कि अब रेवाड़ी से भी प्रयागराज के लिए बसें चलेंगी.
जारी आदेशानुसार, दिनांक 01.02.2025 से 27.02.2025 तक प्रयागराज मेले के उपलक्ष्य में श्रद्धालुओं के लिए प्रतिदिन स्पेशल बसों का संचालन किया जा रहा हैं।
ये बसे बस स्टैण्ड रेवाडी से प्रयागराज मेले के लिए शाम 4 बजे वाया पलवल. आगरा, कानपुर होते हुए प्रतिदिन आना-जाना करेंगी । इसके अतिरिक्त प्रयागराज से वापसी शाम 4 बजे रेवाडी के लिए संचालन करेगी।
किराया -1009/- होगा.