Haryana Roadways: हरियाणा में घुमक्कड़ों के लिए बड़ी खुशखबरी, इस जिले से सीधे हिल स्टेशन के रूटों पर दौड़ेंगी रोडवेज बसें

 
cdsafesfweeeeeeee
WhatsApp Group Join Now

Haryana Roadways: हरियाणा के झज्जर जिले के लोगों के लिए बड़ी और अच्छी खबर आई है। 

इस जिले के जो लोग आने वाले दिनों में हिल स्टेशन या फिर धार्मिक यात्रा करने का प्लान बना रहे हैं, 

उनकी सुविधा किे लिए ‌हरियाणा राज्य परिवहन विभाग ने प्रदूषण रहित भारत स्टेज-6 (बीएस-6) मॉडल वाली बसें मंगवाई हैं। 

ये बसे हिल स्टेशनों और धार्मिक स्थलों के लिए लगाई जाएंगी। 

प्रदूषण रहित इन बसों में टूरिस्ट बसों जैसी अनुभूति रहेगी। 

टोल और पेट्रोल-डीजल की खपत के रूप में ये बसें पर्सनल व्हीकल से किफायती रहेंगी।

बस स्टैंड के इंचार्ज प्रमोद नांदल ने बताया कि झज्जर डिपो में बीएस-6 इंजन वाली करीब 15 बसें पहुंच चुकी हैं। इनको विभिन्न लंबे रूटों पर लगाया जा रहा है। 

झज्जर से आगरा के लिए एक बस को पहले ही रवाना किया जा चुका है। 

इसके अलावा, जीएम से चर्चा करने के बाद बसों को दूसरे हिल स्टेशनों और धार्मिक स्थलों वाले रूटों पर लगाने का फैसला किया है। 

अगले एक सप्ताह में विभिन्न रूटों के लिए परमिट मिल जाएगा।

इसके बाद हरिद्वार के लिए झज्जर से सीधी बस चलेगी। पहाड़ी क्षेत्र के रामपुर हल्द्वानी के लिए भी झज्जर से सीधी नई बस की सुविधा रहेगी। 

अलीगढ़ व्यापारिक सेंटर के रूप में प्रसिद्ध है। वहां के लिए यात्रियों ने बस सुविधा कराने की मांग की थी। इस मांग को भी पूरा किया है। 

यानी अब हिल स्टेशनों के साथ-साथ धार्मिक नगरी हरिद्वार के लिए सीधी बस उपलब्ध रहेगी।

राजस्थान का जिला कोटा विभिन्न प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों के लिए प्रसिद्ध है। पिंक सिटी जयपुर को देखने के लिए भी लोग हरियाणा से राजस्थान के लिए जाते हैं। 

इसलिए झज्जर से जयपुर, कोटा, फाजिल्का रूटों पर जहां पहले से ही बसें चल रही है। वहां भी नई बसें उपलब्ध कराई जाएगी। यहां से जो बसें फ्री होंगी उनको लोकल रूटों पर लिया जाएगा।

नैनीताल आदि प्रमुख स्टेशनों पर बस नहीं जाएगी। वहां कोर्ट संबंधी कोई आदेश हैं कि केवल छोटी बसें ही आगे पहाड़ों पर चलेंगी। 

इस लिहाज से बसें हल्द्वानी तक जाएंगी। नई बसें निश्चित तौर पर काफी कंफर्टेबल होगी। इनमें सस्पेंशन आदि की भी शिकायत नहीं होगी।