Haryana Roadways: हरियाणा के बस कंडक्टरो के लिए बड़ी खुशखबरी! अब मिलेगी ये बेहतरीन सुविधा
हरियाणा में परिवहन मंत्री का पदभार संभालते ही अनिल विज काफी सक्रिय नजर आ रहे हैं। यही वजह है कि विज की ओर से हर रोज नई घोषणाएं की जा रही हैं। इसी क्रम में अब प्रदेश के बीमार बस कंडक्टरों को छुट्टी दी जाएगी। रोडवेज (Haryana Roadways) के कर्मचारियों की स्वास्थ्य जांच के लिए सभी वर्कशॉप में मेडिकल कैंप लगाए जाएंगे। इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग को पत्र लिखा गया है।
रोडवेज महाप्रबंधक हर जिले के सिविल सर्जन से संपर्क स्थापित करने का काम करेंगे। पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर सबसे पहले अंबाला जिले से मेडिकल कैंप शुरू किए जाएंगे। अच्छा रिस्पॉन्स मिलने पर धीरे-धीरे इसे अन्य जिलों में भी शुरू किया जाएगा। अनिल विज ने दिए थे निर्देश हाल ही में अनिल विज ने रोडवेज बसों के ड्राइवरों और कंडक्टरों की स्वास्थ्य जांच के लिए अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए थे।
रोडवेज यूनियन ने परिवहन मंत्री से ड्राइवरों और कंडक्टरों की स्वास्थ्य जांच की मांग की थी, जिसे अनिल विज ने स्वीकार कर लिया और विभाग की समीक्षा बैठक में मेडिकल कैंप लगाने के निर्देश दिए गए। 650 नई बसें खरीदी जाएंगी
इस संबंध में विभाग के अधिकारी का कहना है कि मेडिकल कैंप लगाने से कर्मचारियों की बीमारियों की समय रहते पहचान हो सकेगी और अगर कोई कर्मचारी किसी परेशानी से ग्रसित पाया जाता है तो उसे राहत भी मिलेगी।
अनिल विज ने बताया कि राज्य सरकार जल्द ही 650 नई बसें खरीदेगी, जिसमें 150 एसी और 500 नॉन एसी बसें शामिल होंगी। यह प्रस्ताव आगामी हाई पावर परचेज कमेटी की बैठक में भेजा जाएगा।