हरियाणा रोडवेज हुई हादसे का शिकार, कैबिन में फंसे चालक, परिचालक की टूटी टांग

हरियाणा के फतेहाबाद में बड़ा हादसा हुआ है. यहां सिरसा-चंडीगढ़ रोड पर सनियाना गांव के भाखड़ा नहर के नजदीक मोड पर हरियाणा रोडवेज की बस अचानक पेड़ से टकरा गई. हादसा इतना भयानक था कि हादसे में बस चालक रमेश कुमार समैण ड्राइवर कैबिन में ही फंस गया।
हालांकि घटना की सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा, जहां घायल हुई सवारियों और ड्राइवर को मुश्किल से बाहर निकाला. जहां बाद में एंबुलेंस की मदद से घायलों को उकलाना, हिसार व भूना आदि जगह उपचार हेतु रवाना किया।
लोहे की रॉड से ड्राइवर को निकाला
जानकारी है कि बस चालक रमेश कुमार समैण को बस के अगले हिस्से को लोगों ने लोहे की रॉड से बस के हिस्से को तोड़कर आधे घंटे बाद निकाला. इलाज के दौरान पता चला कि चालक की एक टांग भी टूट गई। जिसे हिसार के लिए रेफर किया गया।
बता दें कि फतेहाबाद रोडवेज डिपो की बस भूना के पास मोटरसाइकिल चालक को बचाने की कोशिश में बस अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। हादसा इतना भीषण था कि बस का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और चालक शटरिंग और सीट के बीच में फंस गया।