Haryana Roadways: हरियाणा के कैथल बस हादसे पर बनी कमेटी, डीसी ने दिए ये निर्देश
Feb 27, 2025, 10:01 IST

WhatsApp Group
Join Now
Haryana Roadways: हरियाणा के कैथल में हाल ही में हुए जाखौली किच्छाना रोड पर बस हादसे को लेकर लेकर डीसी ने संज्ञान लिया है। हरियाणा राज्य परिवहन निगम की बस 24 फरवरी को सड़क से नीचे उतर कर खेतों में पलट गई थी। जिसमें कई यात्रियों को चोटें लगी थी। डीसी ने कहा कि इसी रूट पर लगभग 20 दिन पहले भी एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो चुकी है। जिसको लेकर डीसी प्रीति ने पीडब्ल्यूडी विभाग को उनकी सड़कों पर आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश दिए हैं।
डीसी प्रीति ने इस मामले में उपमंडल अधिकारी कैथल की अध्यक्षता में जांच कमेटी का गठन किया गया है, जिसमें पीडब्ल्यूडी के अधिकारी भी बतौर सदस्य शामिल किए गए हैं। कमेटी द्वारा की गई जांच में पाया गया कि इस हादसे का कारण बस का टायर पक्की सड़क से बर्म में उतर जाना था। अतः जनहित को मद्देनजर रखते हुए और भविष्य में इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति न हो।
इसके दृष्टिगत पीडब्ल्यूडी विभाग को निर्देश दिए हैं कि जिला कैथल में स्थित मेन रोड, लिंक रोड जहां पर बर्म ठीक नहीं है, उनको तुरंत दुरुस्त करवाया जाए। जिस सड़क का कार्य निर्माणाधीन / प्रगति पर है, उसको शीघ्र अतिशीघ्र पूर्ण करवाना सुनिश्चित करें। इस संबंध में की गई कार्रवाई के बारे रिपोर्ट 15 दिन के अंदर उपायुक्त कार्यालय को प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें।