Haryana Roadways Bus: हरियाणा रोडवेज कैथल की बसों से करें वादियों का सफर, शिमला के लिए बस सेवा शुरु

हरियाणा रोडवेज कैथल की बसों से करें वादियों का सफर, शिमला के लिए बस सेवा शुरु
 
 Haryana Roadways Bus: हरियाणा रोडवेज कैथल की बसों से करें वादियों का सफर, शिमला के लिए बस सेवा शुरु
WhatsApp Group Join Now

Haryana Roadways Bus: हरियाणा रोडवेज कैथल ने हिमाचल प्रदेश के शिमला के लिए बसों का संचालन शुरु कर दिया है। शनिवार को शाम 5 बजे कैथल से शिमला के लिए रोडवेज की बस रवाना हो गई। बस को रवाना करने के लिए रोडवेज ने किसी प्रकार का कोई कार्यक्रम आयोजित नहीं किया। रोडवेज प्रबंधक निरंजन की मौजूदगी में बस रवाना हुई।

 

यह बस कैथल से वाया पिहोवा, अंबाला, डेरा बस्सी, जीरकपुर, चंडीगढ़, पिंजौर, कालका, परवाणु व शिमला होते हुए रामपुर पहुंचेगी। रामपुर जाने वाली बस रात को चंडीगढ़ नौ बजकर 20 मिनट पर पहुंचेगी। जो रातभर सफर करती हुई अगले दिन सुबह करीब छह बजे रामपुर पहुंचेगी। इसके बाद यही बस शाम को पांच बजे रामपुर से कैथल के लिए रवाना होगी, जो अगले दिन सुबह पांच बजे कैथल पहुंचेगी।

 

इस बस का कैथल से रामपुर तक का किराया 712 रुपये होगा। कैथल रोडवेज के यातायात प्रबंधक ने बताया की रोडवेज के महाप्रबंधक कमलजीत के निर्देश पर कैथल डिपो से एक जून से तीन नयी बसें चलाई जा रही हैं। दो बसें सीधे हिमाचल प्रदेश के रामपुर और एक बस हिसार के अग्रोहा के लिए चलाई जा रही है। यात्रियों की मांग के अनुरूप बस चलेंगी। इन दोनों रूटों पर लंबे समय से बसें चलाने की मांग चल रही थी। यात्री सीधे हिमाचल के पहाड़ों पर जा सकेंगे।