Haryana News: हरियाणा में रोडवेज बस पलटी, 24 लोग घायल, 3 की हालत गंभीर

 
 हरियाणा में रोडवेज बस पलटने से हादसा
WhatsApp Group Join Now


हरियाणा के भिवानी में एक रोडवेज बस टायर फटने से अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में 24 लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत एंबुलेंस और पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाया। 

बस बवानी खेड़ा से होते हुए हांसी जा रही थी। जिले के बवानी खेड़ा में हांसी-भिवानी हाईवे पर यात्रा के दौरान रोडवेज बस का टायर फट गया। टायर फटने की वजह से बस अनियंत्रित होकर पलट गई। पूरी बस यात्रियों से भरी हुई थी। इसके बाद हाईवे पर जाम लग गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जाम से निकालकर अस्पताल पहुंचाया।  
 
घायलों को भिवानी रेफर किया
चिकित्सा अधिकारी साहिल ने बताया कि स्थानीय अस्पताल तोशाम, जमालपुर आदि से एंबुलेंस की मदद से 11 मरीजों को उनके पास लाया गया, जिनमें से तीन की हालत ज्यादा गंभीर थी। सभी की हालत को देखते हुए उन्हें भिवानी रेफर कर दिया गया।

5 मिनट में मौके पर पहुंची पुलिस
पुलिस उपनिरीक्षक रतन सिंह ने बताया कि हमें फोन आया कि बीच सड़क पर एक बस पलट गई है। पुलिस 5 मिनट में ही मौके पर पहुंच गई। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके बाद सड़क पर लगा जाम भी खुल गया।

थाना प्रभारी सतीश कुमार ने बताया कि सात घायल भिवानी के सामान्य अस्पताल पहुंच गए हैं, बाकी मरीज नागरिक अस्पताल बवानी खेड़ा से प्राथमिक उपचार के बाद अन्य अस्पतालों में चले गए, जिनमें से एक को सिर में गंभीर चोट लगने के कारण पीजीआई रेफर कर दिया गया।