हरियाणा रोडवेज बस और डंपर की टक्कर, धुंध की वजह से हुआ हादसा
हरियाणा के हिसार जिले के बरवाला में हिसार चंडीगढ़ हाईवे पर खेदड़ थर्मल प्लांट के पास कोहरे की वजह से बस और डंपर की टक्कर हो गई। टक्कर लगने से बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बस में बैठी सवारियां बाल-बाल बची। धुंध की वजह से विजिबिलिटी कम बनी हुई है। जिससे वाहन चालकों को बहुत परेशानी हो रही है।
गांव साहू से हिसार जा रही थी बस
जानकारी के अनुसार हरियाणा रोडवेज की बस साहू से हिसार की ओर जा रही थी। हरियाणा रोडवेज की बस बरवाला शहर से निकलने के बाद हिसार चंडीगढ़ नेशनल हाइवे पर जा रही राजीव थर्मल पावर प्लांट के पास बस पहुंची तो आगे जा रहे डंपर से टक्कर हो गई।
डंपर के अचानक लगे ब्रेक
बस के आगे चल रहे डंपर ड्राइवर ने अचानक से किसी कारणवश ब्रेक मार दी। डंपर की ब्रेक लगते ही पीछे चल रही बस परिचालक की साइड से डंपर में जा भिड़ी।
बस ड्राइवर ने बस को रोकने का काफी प्रयास किया, लेकिन रोक नहीं पाया। डंपर के साथ टक्कर लगते ही बस की दुर्घटनाग्रस्त हो गई। सड़क दुर्घटना में बस में बैठी सवारियों को मामूली चोट आई और सवारी बाल बाल बच गई।