Haryana Roadways: हरियाणा के कलायत के पास लगी चलती बस में आग, चालक ने बचाई 60 जिंदगिया

Haryana Roadways: कैथल के कलायत के पास बड़ा हादसा टस गया. यहां चलती बस के टायरों में अचानक आग लग गई। जिसके बाद बस के चालक को जैसे आग का आंदेशा हुआ तुरंत विभाग को इसकी सूचना दी. बता दें कि इसके बाद सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड बस पास पहुंची जहां उसकी मदद से आग पर काबू पाया गया, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। बस में सवार सभी सवारियों को कलायत बस अड्डा पर सुरक्षित पहुंचाया गया था. बस में 60 सवारियां मौजूद थी
चालक ने बचाई यात्रियों की जान
बस चालक नरवैल सिंह ने बताया की वह सिरसा डिपो की बस को चंडीगढ़ से सिरसा लेकर जा रहा था। इस दौरान बस के पिछले टायरों में गांव क्योडक के निकट टोल प्लाजा पर बस में उसे दिक्कत महसूस हुई थी। कैथल पहुंच कर बस को वर्कशाप में ले जाकर ठीक करवाया गया। बस के ठीक होने पर वे बस को लेकर बात्ता पहुंचे तो फिर से बस के पिछले टायरों में दिक्कत आई। बस को वे धीरे धीरे कलायत बस स्टैंड तक लेकर आए और यहां पहुंचते पहुंचते ब्रेक लैदरों में आग लग चुकी थी और टायरों से धूआं निकल रहा था।
कलायत बस स्टैंड पर तत्काल बस को खाली करवाया गया और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी तत्काल मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया, जिससे हादसा होने से बच गया। चालक ने बताया की यह तकनीकी खराबी के कारण हुआ। प्रेशर केम जाम होने से ब्रेक लैदर गर्म हो गए और उनमें आग लग गई। सभी सवारियों को सुरक्षित बस से उतार लिया गया और अन्य बसों के माध्यम से उनको उनके गंतव्य तक पहुंचाया गया। बता दैं कि चालक की सूझबूझ से 60 सवारियों की जान बच पाई