Haryana Roadways: कैथल में हरियाणा रोडवेज की बस पर हुआ हमला, कंडक्टर आई गंभीर चोट
Feb 4, 2025, 11:24 IST

WhatsApp Group
Join Now
Haryana Roadways: हरियाणा के कैथल में बड़ा मामला सामने आया है. यहां सीवन के पास दो लोगों ने रोडवेज की बस पर पथराव कर दिया जिसके बाद बस के शीशे टूट गए व कंडक्टर को भी गंभीर चोट आई. हालांकि रोडवेज की तरफ से पुलिस में शिकायत दी गई जिसके बाद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
जानकारी के लिए बता दें कि कैथल डिपो बस नंबर HR649208 जो चीका जा रही थी तभी वे रात करीब नौ बजे कस्बा सीवन बस स्टैंड पर पहुंचे तो दो अज्ञात व्यक्तियों ने नशे कि हालात में बस पर पथराव कर दिया। एक ईंट उसके मुंह पर लगी इसके अलावा काफी ईंटें बस पर भी लगी, जिससे बस के चार शीशे टूट गए। हालांकि सवारी इस में सेफ रही.
कंडक्टर ने अपनी शिकायत में बताया कि विश्वकर्मा चौंक से बस के आगे अड़कर एक आदमी बस को रुकवाकर उसमे चढ़ा, बस में चढ़ते ही व लगातार अपशब्द बोलता आ रहा था। इतना ही नहीं शिकायत में बताया गया कि जब हमला हुआ तब हमला करने वाले दोनों अज्ञात व्यक्ति बोल रहे थे कि हम सैणी समाज से हैं और जान से मारने की धमकी दे रहे थे। साथ ही कह रहे थे कि वे बस में आग लगा देंगे।
फिलाहल पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है.