Haryana Roadways Bus Accident: हरियाणा के टोहाना में पलटी रोडवेज बस, कई यात्री घायल, मची चीख-पुकार
हरियाणा के टोहाना में पलटी रोडवेज बस, कई यात्री घायल, मची चीख-पुकार
Updated: Aug 21, 2024, 12:49 IST
WhatsApp Group
Join Now
Haryana News: हरियाणा के टोहाना उप मंडल के गांव जमालपुर में सवारियों से भरी रोडवेज बस पलट गई। बस के पलटने से 15 से 20 लोग घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल पहुंचाया गया।
मिली जानकारी के मुताबिक फतेहाबाद से टोहाना के रास्ते चंडीगढ़ जाने वाली हरियाणा रोडवेज की बस पलट गई। गांव जलालपुर शेखा में रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण कार्य चल रहा है इसलिए रास्ते को बंद किया गया है। इसलिए बस गांव जमालपुर से दमकोरा होते हुए टोहाना आ रही थी। तभी हादसे का शिकार हो गई। बताया जा रहा है कि मिट्टी धंसने से हादसा हुआ है।
वहीं ग्रामीणों ने बताया कि एक साल पहले इस सड़क का निर्माण किया गया था, लेकिन निर्माण में गड़बड़ी की गई है जिसके चलते यह हादसा हुआ है। इस मामले की जांच को लेकर वे अधिकारियों के पास गए, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई और आज ये हादसा हो गया है इसकी जांच की जाए। बताया जा रहा है कि इस हादसे में 15 से 20 लोग घायल हुए है। फिलहाल सभी यात्रियों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।