Haryana Roadways Bus Accident: हरियाणा रोडवेज की बस पलटी, 50 यात्री घायल, ड्राइवर कंडक्टर सस्पेंड

 हरियाणा रोडवेज की बस पलटी, 50 यात्री घायल, ड्राइवर कंडक्टर सस्पेंड
 
Haryana Roadways Bus Accident: हरियाणा रोडवेज की बस पलटी, 50 यात्री घायल, ड्राइवर कंडक्टर सस्पेंड
WhatsApp Group Join Now
Haryana Roadways Bus Accident: हरियाणा के पिंजौर ब्लॉक के गांव डखरोग से कालका की ओर आ रही हरियाणा रोडवेज की मिनी बस असंतुलित होकर पलट गई। इसमें लगभग 50 से अधिक यात्री सवार थे। 

पिंजौर के पॉलीक्लिनिक हॉस्पिटल में 49 घायलों को लाया गया था इनमें से एक महिला सहित 3 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। उन्हें पॉलीक्लिनिक हॉस्पिटल से सेक्टर-6 पंचकूला रेफर कर दिया गया है। बस में कालका की बीटना आईटीआई के भी दर्जनों बच्चे थे जो सुबह ही आईटीआई के लिए निकले थे। इसके अलावा अन्य स्कूलों में जाने वाले बच्चे भी सवार थे।


पिंजौर से लगभग 15 किलोमीटर दूर ऊंचे पहाड़ी जंगलों से गिरे हुए गांव डखरोग में यह बस रात्रि ठहराव करती है और सुबह स्कूल कॉलेज जाने वाले छात्रों और ड्यूटी जाने वाले अन्य लोगों को भी पिंजौर, कालका लेकर आती है। आज सुबह भी यह बस कालका के लिए निकली थी। पहाड़ी संकरी सड़क में रात को बारिश होने की वजह से पानी और कीचड़ भी काफी था।

उधर, हरियाणा रोडवेज़ के पंचकूला डिपो के जीएम अशोक कौशिक ने बस के ड्राइवर यशपाल और कंडक्टर संदीप कुमार को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया है।