Haryana road accident: हरियाणा मे अलग-अलग सड़क हादसों में 2 की मौत, एक के सिर से गुजरा टेंपो,दूसरे को कार ने मारी टक्कर, जानिए कहां का है मामला

 
Haryana road
WhatsApp Group Join Now


Haryana road accident: हरियाणा के रेवाड़ी में हुए 2 अलग-अलग सड़क हादसों में 2 युवकों की मौत हो गई  है। एक हादसे के दौरान  एक युवक के सिर के ऊपर से टेंपो का टायर गुजर गया तो दूसरे को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी।

 हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. मौत के बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। वहीं, आरोपी वाहन चालकों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

टेंपों ने मारी थी बाइक को टक्कर

मिली जानकारी के अनुसार, रेवाड़ी जिले के गांव खलियावास निवासी दीपक अपनी बाइक से गुरुग्राम की तरफ से धारूहेड़ा आ रहा था। इसी दौरान धारूहेड़ा फ्लाइओवर के पास एक टेंपो ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद दीपक नीचे गिर गया। आरोपी चालक ने टेंपो रोकने की बजाय उसके सिर के ऊपर टायर चढ़ा दिया।

जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इसी दौरान हाइवे से गुजर रहे क्रेटा चालक प्रवीन कुमार ने अपनी गाड़ी रोकी और फौरन दीपक को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उसे रोहतक रेफर कर दिया गया। परिजनों ने उसे शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। धारूहेड़ा थाना पुलिस ने फरार ऑटो चालक के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

तेज रफ्तार कार ने मारी थी टक्कर 

वहीं, दूसरी तरफ रेवाड़ी शहर के महेंद्रगढ़ रोड स्थित नारनौल रेलवे फाटक के पास राजस्थान के हनुमानगढ़ जिला निवासी विजय व उसकी बुआ का लड़का चुरू निवासी लक्ष्मण लाल दोनों खड़े हुए थे। तभी रेवाड़ी की तरफ से आई एक तेज रफ्तार कार ने लक्ष्मण लाल को जोरदार टक्कर मार दी।

विजय की बाल-बाल बची जान 

हादसे में विजय बाल-बाल बच गया, जबकि लक्ष्मण लाल को गंभीर चोटें आईं। उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। रामपुरा थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। वहीं, आरोपी कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।