Haryana Reshma Buffalo: हरियाणा की रेशमा भैंस ने देश-विदेश में गाड़े झंडे, इतना दूध देकर बनाया रिकॉर्ड
Oct 27, 2024, 19:42 IST
WhatsApp Group
Join Now
Haryana Reshma Buffalo: हरियाणा में कैथल के बूढ़ाखेड़ा निवासी नरेश की मुर्राह नस्ल की भैंस के खूब चर्चे हो रहे हैं। उनकी भैंस ने 33.8 लीटर दूध देकर नेशनल रिकॉर्ड बना दिया, इतना दूध देश में और कोई भैंस नहीं देती। नरेश वही शख्स हैं, जिनके पास ‘सुल्तान’ नाम का जबर भैंसा था, उसे उन्होंने करोड़ों की बोली लगने पर भी नहीं बेचा।
सुल्तान बैल ने ही नरेश बैनीवाल के परिवार को पूरे भारत में प्रसिद्ध किया था। लेकिन अब सुल्तान इस दुनिया में नहीं रहें हैं। सुल्तान के जानें के बाद से अब नरेश बैनीवाल के परिवार ने मुर्राह नस्ल की एक भैंस पाली हैं, जिसका नाम उन्होंने रेशमा रखा है। अब ये रेशमा इस वक्त शहर में चर्चा का विषय बनी हुई है।