हरियाणा में राज्य सभा उपचुनाव में किरण चौधरी ने दाखिल किया नामांकन, इन विधायकों ने किया समर्थन

हरियाणा में राज्य सभा उपचुनाव में किरण चौधरी ने दाखिल किया नामांकन, इन विधायकों ने किया समर्थन
 
हरियाणा में राज्य सभा उपचुनाव में किरण चौधरी ने दाखिल किया नामांकन, इन विधायकों ने किया समर्थन
WhatsApp Group Join Now

हरियाणा में किरण चौधरी ने राज्यसभा सीट के उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल कर दिया है। इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री नायब सैनी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडोली, सह -प्रभारी बिप्लब देब मौजूद रहे।

इसके बाद मुख्यमंत्री नायब सैनी ने किरण चौधरी को बधाई देते हुए कहा- आज किरण चौधरी ने नामांकन दाखिल किया है। इस दौरान हमारे सभी विधायक यहां मौजूद हैं। अन्य विधायकों ने भी किरण चौधरी को समर्थन दिया है।


सीएम ने बताया कि जोगीराम सिहाग, अनूप धानक, नयनपाल रावत, रामनिवास सूरजाखेड़ा, रामकुमार गौतम और गोपाल कांडा ने भी समर्थन दिया है। पार्टी ने सर्व समिति से फैसला लिया कि राज्यसभा में किरण जाएगी। अलग-अलग दल की अपनी राजनीति होती है। जितनी आवश्यकता होती है उससे ज्यादा विधायकों ने समर्थन दिया। किरण चौधरी का लंबा अनुभव रहा है।  वह दिल्ली में विधानसभा के अध्यक्ष भी रही है। हरियाणा के मुद्दों को किरण चौधरी प्रमुखता से राज्यसभा में उठाएंगी।