Haryana Rain Alert: हरियाणा दिल्ली NCR में हल्की बारिश से बदला मौसम, वायु प्रदूषण के बाद साफ हुआ आसमान

 
हरियाणा दिल्ली NCR में हल्की बारिश से बदला मौसम
WhatsApp Group Join Now

दिल्ली-एनसीआर में तेज बारिश के बाद मौसम साफ हो गया है. बारिश से प्रदूषण से बड़ी राहत मिली है. तेज हवाओं के बाद मौसम भी कुछ सर्द हो गया है.

दिल्ली-एनसीआर को पिछले कई दिनों से प्रदूषण ने जकड़ रखा था. मौसम विभाग ने आज बादल छाए रहने की संभावना जताई है.

आईएमडी के मुताबिक दिल्ली में जहां अधिकतम तापमान 30.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत तापमान से एक डिग्री अधिक है, वहीं शहर का न्यूनतम तापमान 15.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री अधिक है. 


 

null


राजधानी में गुरुवार को 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 437 दर्ज किया गया, जोकि ‘गंभीर’ श्रेणी में आता है.

आईएमडी केमुताबिक, एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण हवा की दिशा उत्तर-पश्चिम से दक्षिण-पूर्व की तरफ बदलने से भारत के उत्तर-पश्चिम क्षेत्र में पराली जलाने से निकलने वाले धुएं के योगदान को कम करने में मदद मिलेगी. हालांकि, हवा की धीमी गति इस प्रक्रिया पर विपरीत असर डालेगी.

पंजाब और हरियाणा में जल रही पराली
दिल्ली के डिसीजन सपोर्ट सिस्टम के आंकड़ों के अनुसार, राजधानी में बुधवार को 38 फीसदी प्रदूषण के लिए पड़ोसी राज्यों, विशेष रूप से पंजाब और हरियाणा में पराली जलाए जाने से निकला धुआं जिम्मेदार था. गुरुवार को शहर में प्रदूषण के स्तर में पराली जलाने की घटनाओं का योगदान 27 फीसदी रहा, जबकि शुक्रवार को इसके 12 फीसदी रहने की संभावना है.