Haryana Railway: यमुनानगर को बड़ी सौगात, यमुनानगर से चंडीगढ़ रेल लाइन होगी शुरु, देखिए पूरी जानकारी

 
 Haryana Railway: यमुनानगर को बड़ी सौगात, यमुनानगर से चंडीगढ़ रेल लाइन होगी शुरु, देखिए पूरी जानकारी
WhatsApp Group Join Now

Haryana Railway: हरियाणा के यमुनानगर से चंडीगढ़ के लिए अब सीधी रेल शुरु होने जा रही है. यमुनानगर से वाया साढ़ौरा-नारायणढ़ होते चंडीगढ़ रेलवे ट्रैक की मांग काफी समय से उठ रही थी। जिसे लेकर अब बहुत जल्द काम शुरु होने वाला है. यानी अब लोगों को अंबाला जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी, जैसे ही यह नया रेलवे ट्रैक शुरू होगा ठीक वैसे ही यमुनानगर से चंडीगढ़ की डायरेक्ट दूरी होगी. 

यमुनानगर से चंडीगढ़ वाया साढ़ौरा-नारायणगढ़ होते 91 किलोमीटर के इस ट्रैक को 901 करोड़ रुपये में बिछाया जाएगा। हिसार से सिरसा वाया अगोधा और फतेहाबाद 93 किलोमीटर का रेलवे ट्रैक भी 410 करोड़ से बिछाया जाएगा। 

प्रदेश में रेलवे की ओर से अमृत स्टेशनों का निमार्ण कार्य किया जा रहा है, जिसमें रेलवे की ओर से जारी की सूची में चंडीगढ़ से बद्दी के बीच नए 28 किलोमीटर के रेलवे ट्रैक में 1540 करोड़ खर्च होंगे. वहीं, रेवाड़ी से खाटूवास 27 किलोमीटर डबलिंग लाइन का कार्य 25 फीसदी पूरा हो चुका है। इस पर 352 करोड़ खर्च किए जा रहे हैं।

भिवानी से डोभ-बहाली 42 किलोमीटर की डलबिंग लाइन का काम भी 20 प्रतिशत पूरा हो चुका है। यहां 471 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं। चूरू-सदुलपुर ब्राडगेज लाइन पर लूनी, समदारी, भिलड़ी के बीच सेक्शन पर 330 किलोमीटर रेलवे ट्रैक काम चल रहा है। इस लाइन पर 2 फीसदी काम पूरा हो चुका है।

सबसे खास है मेरठ-पानीपत रेलवे लाइन का काम, जो अभी तक 1 प्रतिशत तक पूरा हुआ है। यह 104 किलोमीटर का ट्रैक 2200 करोड़ रुपये में बिछेगा। दिल्ली से सोहाना-नूह-फिरोजपुर, झिरका, अलवर रेल मार्ग पर 104 किलोमीटर का रेलवे ट्रैक बिछेगा। इसका बजट 2500 करोड़ रुपये हैं।

रोहतक से पानीपत 71 किलोमीटर डबलिंग का काम 714 करोड़ रुपये से होगा। जो जल्द ही पूरा होने जा रहा है. साथ ही फिरोजपुर-भटिंडा, जाखल -हिसार रेलवे ट्रैक को भी डबल किया जाएगा। यह 169 किलोमीटर का ट्रैक हैं।