Haryana News: हरियाणा के रोहतक-महम-हांसी रेलवे प्रोजेक्ट का काम हुआ पूरा, इस दिन से ट्रैक पर फर्राटा भरते नजर आएंगी रेलगाड़ियां

हरियाणा में रेलवे यात्रियों के लिए इस समय एक खुशखबरी आ रही है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इंटरनेट मीडिया पर जानकारी देते हुए बताया कि रोहतक-महम-हांसी नई रेलवे लाइन का सीआरएस पूरा हो चुका है।

 
Haryana News: हरियाणा के रोहतक-महम-हांसी रेलवे प्रोजेक्ट का काम हुआ पूरा, इस दिन से ट्रैक पर फर्राटा भरते नजर आएंगी रेलगाड़ियां 
WhatsApp Group Join Now

Haryana News: हरियाणा में रेलवे यात्रियों के लिए इस समय एक खुशखबरी आ रही है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इंटरनेट मीडिया पर जानकारी देते हुए बताया कि रोहतक-महम-हांसी नई रेलवे लाइन का सीआरएस पूरा हो चुका है।

जल्द ही इस ट्रैक पर गढ़ी-हांसी के बीच 118 किलोमीटर की स्पीड से ट्रेन  दौड़ती नजर आएगी। बता दें कि 28 नवंबर को सीआरएस आरके शर्मा ने रोहतक-महम-हांसी रेलवे प्रोजेक्ट का हांसी स्टेशन तक निरीक्षण किया था।

 रेलवे के अधिकारियों के अनुसार आने वाले करीब 15 दिनों में इस ट्रैक पर रेल सेवा शुरू कर दी जाएगी। इस ट्रैक के लिए रेल की डिमांड भी भेजी गई है।

जानकारी के अनुसार शुरूआती दौर में इस ट्रैक पर पहले डीजल की रेलगाड़ियां शुरू की जाएंगी।

हांसी से दिल्ली सीधी रेलवे लाइन शुरू होने के बाद यात्रियों को करीब 90 किलोमीटर तक का सफर कम करना पड़ेगा। साथ ही इससे करीब डेढ़ घंटे की भी बचत भी होगी।

हिसार से हांसी तक पुरानी पटरी पर ही रेल दौड़ेगी। इसके बाद हांसी रेलवे स्टेशन से दो किमी दूरी पर हांसी-रोहतक रेल लाइन शुरू होगी।

जबकि पुरानी रेल लाइन भिवानी की तरफ जाती है। भिवानी में इंजन बदलने के बाद रेल रोहतक के लिए रवाना होती थी।

इस रेल रूट पर कुल पांच स्टेशन होंगे व 20 गांवों से होती हुई रेल रोहतक पहुंचेगी। हांसी के बाद पहले स्टेशन गढ़ी, मदीना, बलंभा, खरकड़ा व रोहतक से पहले बहु-अकबरपुर गांव में स्टेशन होगा। इस रेल मार्ग से हिसार से रोहतक के बीच 20 किमी की दूरी कम होगी