Haryana News : हरियाणा के जींद में स्वास्थ्य केंद्रों पर छापेमारी, कई डॉक्टर मिले नदारद, एक्शन की तैयारी
Nov 7, 2023, 11:54 IST
WhatsApp Group
Join Now
Haryana News : जींद में ड्यूटी से गायब मिले कई डॉक्टर
सुबह सुबह एक्शन मॉड में दिखाई दिए सिविल सर्जन गोपाल गोयल, जींद में पीएचसी वन टू और पॉलिक्लिनिक पर रैड
टीम बना अलग अलग सेंट्रो पर रैड।
शहर के अर्बन एरिया में बने 3 सेंटरों सीएमओ की स्पेशल टीम की रैड।
अर्बन पीएचसी वन, टू और पॉलीक्लिनिक पर की रैड।
ड्यूटी से नदारद मिले डॉक्टर।
जो स्टाफ ड्यूटी पर नहीं मिला उनसे मांगा जाएगा जवाब।
सीएमओ का कहना लोगो को साफ सफाई मिले मरीजों को परेशानी नहीं होने देंगे ।
जो डॉक्टर गायब मिले है जब तक वो जवाब नही देते उनकी सैलरी नही होंगी रिलीज।
पिछले कुछ दिन पहले भी जिले कई पीएचसी और सीएचसी पर देर रात की थी सीएमओ ने रैड
कई पीएचसी पर स्टाफ गायब तो रात में एक पीएचसी पर लगा मिला था ताला।