Haryana Pundri MLA:हरियाणा के पुंडरी के विधायक की अनोखी पहल, अवैध शराब का कारोबार बंद करवाने के लिए गोद लिया परिवार

 
विधायक की अनोखी पहल, अवैध शराब का कारोबार बंद करवाने के लिए गोद लिया परिवार
WhatsApp Group Join Now
 

Haryana Pundri MLA: पुंडरी के विधायक सतपाल जांबा एक बार फिर से किसी गरीब मजलूम के लिए अवतार बनकर पेश हुए है. सतपाल जांबा को सुबह एक बुजुर्ग महिला ने मिलने आ पहुंची जहां उस बुजुर्ग महिला ने अपनी आर्थिक स्थिति का हवाला देते हुए विधायक को बताया कि वह मजबूरी में अवैध शराब बेचने का काम कर रही है। उसकी पारिवारिक माली हालत ठीक नहीं है.

विधायक ने तुरंत की सहायता

जैसे ही विधायक ने यह बात सुनी उसके तुरंत बाद महिला से कहा कि आप अवैध शराब का काम बंद कर दें, मैं आपको हर महीने 10,000 रुपए खर्चे के दिया करूंगा. याद हो ऐसा ही पहला मामला एक कौल गांव से भी सामने आया था जहां विधायक ने एक गरीब परिवार जो कंप्लीट बैडरेस्ट पर है बिमारी के कारण, उनका को आर्थिक सहयोग करने वाला नहीं था, वहां भी विधायक ने परिवार का खर्च उठाया था.

विधायक ने दिए तुरंत 10,000 रुपए

पुंडरी विधायक सतपाल जांबा ने उस बुजुर्ग महिला को 10,000 रुपए की पहली किस्त भी पहुंचा दी। विधायक ने कहा कि ऐसे किसी की मदद से अगर समाज में अवैध काम बंद होते है तो वे इसके लिए हमेशा तैयार है. इससे न केवल महिला की आर्थिक सहायता होगी, बल्कि अवैध गतिविधियों को रोकने और क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव लाने में भी मदद करेगी

लगातार कर रहे हलके में सफाई व सुरक्षा पर काम

विधायक सतपाल जांबा लगातार हलके में सफाई व सुरक्षा को लेकर काम कर रहे हैं. वे लगातार हेटमेल से लेकर सफाई के काम को प्राथमिकता दे रहे है.