Haryana Professors Promotion: हरियाणा के कालेजों में पढ़ाने वाले प्रोफेसरों के लिए बड़ी खुशखबरी, जल्द मिलेगा प्रमोशन, तैयार हुई लिस्ट
Haryana Professors Promotion: हरियाणा में पदोन्नति का इंतजार कर रहे प्रदेशभर के कॉलेजों में कार्यरत प्रोफेसरों के लिए बड़ी खुशखबरी है। खबरों की मानें, तो उच्चतर शिक्षा विभाग ने प्रदेशभर के 264 प्राध्यापकों की पदोन्नति (सलेक्शन ग्रेड) की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
एक अखबार की खबर की मानें, तो सिरसा के उच्चतर शिक्षा अधिकारी डॉ. संदीप गोयल ने यह जानकारी दी है। उन्होंने कहा है कि विभाग ने प्राध्यापकों की पदोन्नति के लिस्ट तैयार कर ली है। इस संबंध में 28 और 29 अगस्त को बैठक होगी। मुख्यालय में आयोजित बैठक के दौरान स्क्रीनिंग कमेटी के सामने मूल प्रमाण पत्रों के साथ सूची में शामिल असिस्टेंट प्रोफेसरों को बुलाया गया है।
मुख्य सचिव ने सभी कॉलेज के प्रिंसिपल को जारी किए आदेश
खबरों की मानें, तो संबंधित कॉलेजों के प्रिंसिपल को एपीआई रिकॉर्ड भेजना होगा। यदि किसी प्राध्यापक की ट्रांसफर किसी अन्य कॉलेज में हो गया है तो वर्तमान प्रिंसिपल को डॉक्यूमेंट उपलब्ध कराने होंगे। इसके लिए उच्चतर शिक्षा विभाग के मुख्य सचिव ने सभी संबंधित कॉलेजों के प्रिंसिपल को पत्र भेजकर निर्देश जारी कर दिए है।
पिछले कई सालों से पेंडिंग है प्राध्यापकों की पदोन्नति
जारी लिस्ट में प्राध्यापक के नाम के साथ विषय प्राध्यापकों को पदोन्नति मिलेगी और नियुक्ति तारीख के साथ-साथ सीनियर स्केल अवार्ड की तारीख और सीनियर स्केल की ड्यू डेट भी अंकित की गई है। कई प्राध्यापक की पदोन्नति वर्ष 2015, 2016, 2017, 2018 से पेंडिंग थी।
ये है पदोन्नति के लिए शर्त
विभाग के अधिकारियों का कहना है कि प्राध्यापकों को पदोन्नति न मिलने के कई कारण हो सकते हैं। किसी भी प्राध्यापक को पदोत्रति पाने के लिए जरूरी है कि उसकी निर्धारित अवधि के लिए नियुक्ति किसी ग्रामीण क्षेत्र के कॉलेज में भी होनी चाहिए। यदि ये शर्त पूरी नहीं कि तो पदोत्रति नहीं दी जा सकती।