Haryana PPP Update: हरियाणा में परिवार पहचान पत्र को अब घर बैठे करें अपडेट, नया आदेश जारी

 
Haryana PPP Update: हरियाणा में परिवार पहचान पत्र को अब घर बैठे करें अपडेट, नया आदेश जारी
WhatsApp Group Join Now
 

Haryana Parivar Pahchan Patra Update: हरियाणा में परिवार पहचान पत्र में बदलाव और अपडेट करने को लेकर खुशखबरी दी है। अगर आप परिवार पहचान पत्र (PPP) अपटेड कराने को लेकर परेशान हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। 

हरियाणा सरकार की तरफ से जारी नए आदेशों के मुताबिक़ अब आप घर बैठे पीपीपी में जन्मतिथि ठीक करा सकेंगे। वोटर कार्ड की गलतियां भी दुरुस्त करा सकेंगे, क्योंकि सरकार ने सिटिजन डेटा वेरिफिकेशन पोर्टल शुरू किया है।

इस पोर्टल पर कराएं अपडेट
👇
https://hrygeneralverify.hppa.in/ पोर्टल पर जाकर उसमें मांगी गई जानकारी देकर गड़बड़ियों को ठीक किया जा सकता है। इसमें PPP में जन्मतिथि के अलावा वोटर कार्ड को भी अपडेट करने की सुविधा दी गई है।

PPP को अपडेट की क्या है पूरी प्रक्रिया?

परिवार पहचान पत्र के नोडल अधिकारी एवं एडीसी आनंद शर्मा ने बताया कि सरकार ने पोर्टल पर https://hrygeneralverify.hppa.in/ क्लिक करना होगा। 

पेज खुलने पर वेरिफिकेशन टाइप का ऑप्शन आएगा। उस पर क्लिक करने पर दो विकल्प खुलेंगे, पहला जन्मतिथि और दूसरा वोटर आईडी। दोनों में जो ठीक कराना हो उस पर क्लिक करें। नीचे के कॉलम में पीपीपी नंबर डालें। 

इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा। ओटीपी वेरिफाई होने के बाद जन्मतिथि या वोटर आईडी की गलतियों को ठीक करना होगा। साथ ही उससे संबंधित कागजात अपलोड करने होंगे।