हरियाणा में चुनाव के बीच सरकारी अस्पताल में हत्या, इमरजेंसी वार्ड में घुसकर 4 युवकों ने किया चाकू से हमला
हरियाणा में विधानसभा चुनाव के बीच अंबाला कैंट के सिविल अस्पताल में बुधवार को एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई। व्यक्ति इमरजेंसी वार्ड में मौजूद था। इमरजेंसी वार्ड में ही आकर 4 युवकों ने उस पर चाकुओं से हमला कर दिया।
इसके बाद व्यक्ति को गंभीर हालत में चंडीगढ़ PGI रेफर कर दिया गया, लेकिन उसकी रास्ते में ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
मृतक की पहचान 38 वर्षीय अमरीक निवासी शाहपुर के रूप में हुई है। वह ऑटो चलाता था। उसके 4 बच्चे हैं। जिसमें 2 बेटियां और 2 बेटे हैं।
मेडिकल करवाने पहुंचे थे अस्पताल
मृतक की पत्नी ने बताया कि हम अपनी बच्ची के लिए टी-शर्ट लेने कैंट आए हुए थे। हम टी-शर्ट लेकर जा रहे थे तो कुछ लोगों ने पति पर हमला कर दिया। हम थाने पहुंचे तो पुलिस वालों ने कहा कि पहले अस्पताल जाकर मेडिकल करवाओ।
इसके बाद हम मेडिकल करवाने यहां पहुंचे तो फिर कुछ लोग आए और उन्होंने दो जगहों पेट और गर्दन पर मेरे पति को चाकू मार दिया।
बेटे को दी थी जान से मारने की धमकी
महिला ने बताया कि जिस समय उनके पति को चाकू मारा गया था उस समय घटनास्थल पर 3 लोग मौजूद थे। वह किसी भी आरोपी को नहीं जानती हैं, लेकिन कई दिन पहले उन्हीं लोगों ने उनके छोटे बेटे को जान से मारने की धमकी दी थी।
DSP बोले- गांव में युवाओं ने पहले व्यक्ति को ईंट मारी थी
DSP रजत पूनिया ने बताया कि हमें थोड़ी देर पहले व्यक्ति पर हमले की जानकारी मिली थी। इसके बाद वह मौके पर पहुंचे। यहां बताया कि हमला करने वाले युवकों ने 3-4 पहले मृतक के बेटे को धमकाया था।
बुधवार शाम को अमरीक गांव में इन युवकों से बात कर रहे थे। इस बात को वह शांतिमय तरीके से सॉल्व करना चाहते थे। तभी युवकों ने अमरीक के सिर पर ईंट मार दी।
इससे अमरीक को चोट आई। इसके बाद अमरीक मेडिकल करवाने अस्पताल पहुंचा। जहां उन पर चाकुओं से हमला किया गया।
DSP ने बताया कि पुरानी रंजिश पर जांच कर रहे हैं। जांच के बाद इस बारे में सही से बता पाएंगे।