Haryana Police: हरियाणा के करनाल में बनी टास्कफोर्स, 3 नए आपराधिक कानूनों पर करेंगी काम

 
हरियाणा के करनाल में बनी टास्कफोर्स, 3 नए आपराधिक कानूनों पर करेंगी काम
WhatsApp Group Join Now
Haryana Police: हरियाणा सरकार ने करनाल जिले में 3 नए आपराधिक कानूनों के क्रियान्वयन के लिए पायलेट प्रोजेक्ट के रूप में टास्कफोर्स गठित की है। इस टास्कफोर्स का गठन न्यास प्रशासन विभाग द्वारा जारी इस आश्य के आदेशानुसार गृह विभाग की सचिव श्रीमती गीता भारती की अध्यक्षता में किया गया है।

          राज्य आपराधिक रिकार्ड ब्यूरो की अधिकारी निकिता खट्टर, न्याय विभाग की संयुक्त सचिव श्रीमती राधिका सिंह, अभियोजन विभाग के अतिरिक्त निदेशक मदन लाल, राज्य अपराध रिकार्ड ब्यूरो के उप निदेशक श्री राजेश भारद्वाज, फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी के उपनिदेशक श्री अरविंद हुड्डा, राष्ट्रीय विधि आयोग पंचकूला प्रकोष्ठ के उप जिला न्यायवादी श्री रोमित लांबा तथा जिला कारागार करनाल के अधीक्षक  श्री लखबीर सिंह टास्कफोर्स के सदस्य होंगे।

          इसके अलावा जिला प्रशासन जैसे कि उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक, जिला न्यायवादी, अधीक्षक जिला जेल करनाल इस पायलेट परियोजना में सहयोग करेंगे।

          राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र के दीपक बंसल इस परियोजना के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रबंधन के नोडल अधिकारी के रूप में कार्य करेंगे। इसी तरह से भारत सरकार के राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र के शशिकांत शर्मा को टास्कफोर्स का परामर्शदाता लगाया है।