Haryana Police Recruitment 2024: हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला, पुलिस भर्ती में अबसेंट कैंडिडेट फिर से दे सकेंगे PMT

हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला, पुलिस भर्ती में अबसेंट कैंडिडेट फिर से दे सकेंगे PMT
 
 Haryana Police Recruitment 2024: हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला, पुलिस भर्ती में अबसेंट कैंडिडेट फिर से दे सकेंगे PMT
WhatsApp Group Join Now

Haryana Police Recruitment 2024: हरियाणा सरकार ने फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट (PMT) से चूके युवाओं को बड़ी राहत दी है। अब वह फिर से PMT दे सकेंगे। इसके लिए हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने उन अभ्यर्थियों को मौका दिया है, जो किसी वजह से पीएमटी में शामिल नहीं हो पाए थे। आयोग ने हाल ही में री-शेड्यूल जारी किया है।

इस तारीख को होगा टेस्ट 

जानकारी के मुताबिक, पीएमटी परीक्षा में अनुपस्थित रहे अभ्यर्थी अब 29 जुलाई (पुरुष) और 30 जुलाई (महिला) की सुबह 6.30 बजे अपना पीएमटी टेस्ट दे सकेंगे। यह पीएमटी टेस्ट  पंचकुला के देवी चौधरीलाल स्टेडियम में होगा। इस दौरान 2 हजार अभियर्थी अपने पीएमटी टेस्ट दे सकेंगे। 

आयोग के चेयरमैन का कहना है कि पीएमटी डिजिटल डिस्प्ले मॉनिटर के माध्यम से करवाई जा रही है। पहले यह प्रक्रिया मैन्युअली होती थी, इसमें गलती होने की संभावना रहती थी। हालाकि, अब ऐसी कोई संभावना नहीं है।

कराई जा रही अभ्यर्थियों की वीडियोग्राफी 

बता दें कि हाल ही में  प्रदेश में छह हजार कांस्टेबल (पुरुष और महिला) की भर्ती के लिए पीएमटी का शेड्यूल जारी किया गया था। ये पीएमटी टेस्ट 16 से 23 जुलाई तक पंचकूला के ताऊ देवी लाल स्टेडियम (Tau Devilal Stadium) में हुए थे।  इस बार पीएमटी में हर अभ्यर्थी की फोटो खींची गई है और वीडियोग्राफी भी कराई गई है। वहीं बायोमेट्रिक और आंखों के स्कैन के बाद ही अनुमति मिलेगी।


ये दस्तावेज लाने होंगे साथ 

-आधार कार्ड 
-ड्राइविंग लाइसेंस, 
-फोटोयुक्त वोटर कार्ड, 
-पते के प्रमाण का मूल दस्तावेज
-क्यूआर कोड वाला एडमिट कार्ड 


चार स्लॉट में होगा पीएमटी टेस्ट

-पहला स्लॉट - सुबह 6.30 बजे
-दूसरा स्लॉट - सुबह 8.30 बजे 
-तीसरा स्लाट- सुबह 10.30 बजे
-चौथा स्लॉट- 12.30 बजे।