Haryana News: हरियाणा पुलिस के हैड कांस्टेबल की गोली मारकर हत्या, कार और मोबाइल गायब
पुलिस की कई टीमें जांच में जुटी हुई हैं। शव को रात को ही महिला मेडिकल कॉलेज खानपुर भेजा गया। उसकी कार व मोबाइल गायब हैं।
हैड कॉन्स्टेबल के पद पर तैनात था प्रमोद
जानकारी अनुसार गांव जसिया जिला रोहतक के कर्मबीर ने पुलिस को बताया कि उसके चाचा का लड़का प्रमोद हरियाणा पुलिस मे नौकरी करता था। फिलहाल प्रमोद थाना मोहाना में हैड कॉन्स्टेबल के पद पर तैनात था। रात को उसको भैंसवान खुर्द पुलिस चौकी से फोन आया कि उसके चचेरे भाई प्रमोद की गांव रूखी से थोड़ा आगे नीलकंठ ढाबा के पास किसी व्यक्ति ने गोली मार कर हत्या कर दी है।
कार में निकला था
पुलिस के अनुसार प्रमोद रात को 11 बजे के करीब थाना से गांव जसिया जाने के लिए अपनी कार लेकर निकला था। रात को उसका शव गोहाना-रोहतक रोड स्थित गांव रूखी में नीलकंठ ढाबा के पास मिला। पुलिस को मौके पर न तो उसकी कार मिली है और न ही उसका मोबाइल फोन। पुलिस प्रारंभिक जांच में लूटपाट की आशंका भी मान रही है।