Haryana Police: हरियाणा के सीएम ने दिए पुलिस अधीक्षकों को खास निर्देश दिए
Jan 18, 2025, 08:08 IST

WhatsApp Group
Join Now
Haryana Police: मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अधिकारियों को कानून-व्यवस्था और नागरिक सुरक्षा के संबंध में स्पष्ट निर्देश दिए हैं। उन्होंने नागरिकता संरक्षण अधिनियम, 1955 और अनुसूचित जाति एवं जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम, 1989 के तहत नियमित बैठकें आयोजित करने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने पीड़ितों को समय पर न्याय दिलाने और गरीबों के हित सुरक्षित रखने को सरकार की प्राथमिकता बताया। उन्होंने पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिए कि थानों में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की तुरंत सुनवाई सुनिश्चित की जाए।
CM नायब सिंह सैनी ने सड़कों पर ब्लैक स्पॉट की पहचान कर उन्हें जल्द ठीक करवाने और सर्दियों में सड़क सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने के लिए उपायुक्तों को निर्देशित किया। उन्होंने स्कूल बसों की सेफ्टी की नियमित जांच अभियान चलाने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि मानकों के अनुरूप सुरक्षा व्यवस्था न होने पर स्कूल बसों को जब्त किया जाए। सभी स्कूल बसों में 31 मार्च 2025 तक GPS, फर्स्ट एड बॉक्स और अन्य आवश्यक सुविधाएं अनिवार्य रूप से पूरी कराई जाएं।