हरियाणा में जिप्सी को मोडिफाइड करवाकर बना रखा था थार, पुलिस ने काटा इतना मोटा चालान
शहर में घूम रही ऐसे ही एक मॉडिफाइड जिप्सी को पुलिस ने इंपाउंड करते हुए 23 हजार का चालान कर दिया। जिप्सी के न तो मौके पर कागज मिले और गाड़ी को ट्रैफिक नियमों के खिलाफ मॉडिफाइड करवाया गया था।
जिप्सी पर लिखे थे जातिसूचक शब्द
मॉडिफाइड करवाई गई जिप्सी में लगभग दो फीट चौड़े टायर डले हुए थे। साथ ही आगे व पीछे मोटे मोटे अक्षरों में जातिसूचक शब्द लिखे थे। इसके अलावा भी बहुत सी ऐसी चीजें लगाई गई थी, जो ट्रैफिक नियमों के खिलाफ थी।
जैसे ही यातायात पुलिस कर्मचारी पदमासिटी मॉल के आगे मॉडिफाइड जिप्सी का चालान कर रहे थे तो लोगों की भीड़ जमा हो गई। कुछ लोग जिप्सी के लुक को देखकर जमा हुए तो कुछ गाड़ी के चालान की बात सही है, यह कहते नजर आए। यही नहीं, कुछ युवा तो क्रेज को देखते हुए जिप्सी के पास खडे़ होकर सेल्फी लेते नजर आए।
नियमों की अवहेलना करने वालों पर कसा शिकंजा
जिला यातायात प्रभारी एसआई राजकुमार ने बताया कि एसपी राजेश कालिया के आदेशानुसार जिले भर में यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया है। अभियान के तहत ही यातायात नियमों की अवहेलना करने पर जिप्सी का 23 हजार का चालान किया गया है। इसके अलावा मॉडिफाइड व पटाखे छोड़ने वाली बुलेट बाइकों का भी चालान किया गया है।