हरियाणा पुलिस ने ढूंढा 'नया जामताड़ा', जानें साइबर ठगों के नए अड्डे और शातिर तरीकों के बारे में पूरी जानकारी

 
asfqfqf
WhatsApp Group Join Now

Haryana News: हरियाणा पुलिस ने दिल्ली से सटे 'नए जामताड़ा' यानी मेवात में साइबर ठगों पर बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने राजस्थान और यूपी के बॉर्डर से सटे मेवात (दिल्ली से 80 KM दूर) के 14 गांव में रेड की है.
 

100 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया गया

इस दौरान 100 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया गया है. इतना ही नहीं पुलिस ने साइबर ठगी में इस्तेमाल किए 2 लाख से ज्यादा मोबाइल नंबर को बंद करवाया है. इस रेड में गुरुग्राम के एसीपी साइबर की देख रेख में हुई इस रेड में 4 से 5000 पुलिसकर्मी शामिल थे.

देशभर में  साइबर क्राइम की वारदातों को अंजाम

दरअसल, दिल्ली से सटे इन इलाकों से देशभर में लगातार साइबर क्राइम की वारदातों को अंजाम दिया जा रहा था. हाल ही में केंद्र सरकार ने 9 राज्यों में जिन 32 साइबर क्राइम के हॉटस्पॉट बताए थे, उनमें मेवात, भिवानी, नूह, पलवल, मनोटा, हसनपुर, हथन गांव शामिल थे. 

इन 14 गांव में डाली गई रेड

लगातार मिल रहीं साइबर घटनाओं की शिकायतों के बाद भोंडसी पुलिस सेंटर में इन गांवों में रेड की रणनीति गोपनीय स्तर से बनाई गई. इसके बाद 102 टीमों ने 14 गांवों को घेरकर रेड डाली.

मेवात के पुन्हाना ,पिंगवा, बिछौर, फिरोजपुर थानों के तहत आने वाले महू, तिरवड़ा, गोकलपुर, लुहिंगा कला, अमीनाबाद, नई, खेड़ला, गादौल, जेमन्त, गुलालता, जखोपुर, पापडा, मामलिका गावों में रेड डाली गई. इस दौरान 14 डीएसपी 6 एएसपी द्वारा 102 टीमें बनाई गई थीं. इन टीमों में करीब 4000-5000 पुलिसकर्मी थे. इतना ही नहीं इन सभी गांवों को चारों तरफ से घेरकर रेड डाली गई. 

ये हैं ठगों के अड्डे...

1. हरियाणाः मेवात, भिवानी, नूह, पलवल, मनोटा, हसनपुर, हथन गांव. 
2. दिल्लीः अशोक नगर, उत्तम नगर, शकरपुर, हरकेश नगर, ओखला, आजादपुर. 
3. बिहारः बांका, बेगूसराय, जमुई, नवादा, नालंदा, गया. 
4. असमः बारपेटा, धुबरी, गोलपाड़ा, मोरिगांव, नागांव. 
5. झारखंडः जामताड़ा, देवघर. 
6. पश्चिम बंगालः आसनसोल, दुर्गापुर. 
7. गुजरातः अहमदाबाद, सूरत. 
8. उत्तर प्रदेशः आजमगढ़. 
9. आंध्र प्रदेशः चित्तूर.

सरकार ने 32 'नए जामताड़ा' का किया था खुलासा

अब तक झारखंड के जामताड़ा को ही साइबर क्राइम का गढ़ माना जाता था.लेकिन हाल ही में सरकार ने बताया था कि देश के 9 राज्यों में तीन दर्जन से ज्यादा गांव और शहर ऐसे हैं जो साइबर क्राइम का गढ़ बन गए हैं. सरकार के मुताबिक, देश के 9 राज्यों- हरियाणा, दिल्ली, झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल, असम, उत्तर प्रदेश, गुजरात और आंध्र प्रदेश में साइबर क्राइम के हॉटस्पॉट हैं.