Haryana Police Constable 2024: हरियाणा पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख आज, शाम 5 बजे तक ही कर सकेंगे अप्लाई

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) आज यानी 1 अक्टूबर को हरियाणा पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया बंद कर देगा।
 
haryana police constable
WhatsApp Group Join Now
Haryana Police Constable 2024: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) आज यानी 1 अक्टूबर को हरियाणा पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया बंद कर देगा। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार HSSC की आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर जाकर इस भर्ती के लिए अप्लाई कर सकते हैं। आज के बाद किसी के भी आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। 

दरअसल, जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है। उनके पास HSSC की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन के लिए केवल शाम 5:00 बजे तक का ही समय है।

 हरियाणा पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए ये होनी चाहिए पात्रता (Eligibility Requirements)

उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा पास होना चाहिए। सबसे जरूरी बात यह है कि 10वीं कक्षा में उम्मीदवार ने संस्कृत पढ़ी हो और वह उत्तीर्ण हो। इसके अलावा उच्च शैक्षणिक योग्यता के लिए कोई अतिरिक्त वेटेज नहीं दिया जाएगा।


हरियाणा पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए ऐसे करें आवेदन

-HSSC की आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर जाएं।

-कांस्टेबल भर्ती से जुड़ी नोटिफिकेशन देखें। 

-यदि आप नए यूजर हैं, तो आपको पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा। अगर आपने पहले से अपना अकाउंट बनाया तो आपका अपने अकाउंट में लॉग इन करना होगा। 
-अब अपना ऑनलाइन फोर्म भरें और सभी दस्तावेज अपलोड करें। 

-इसके बाद फीस का भुगतान करें और सबमिट के बटन पर क्लिक करें। 

-अब आप अपने एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट आउट लेकर रख सकते हैं।