हरियाणा पुलिस के ASI ने की खुदकुशी, 15 दिन पहले बेटा गया था विदेश

 
हरियाणा पुलिस के ASI ने की खुदकुशी, 15 दिन पहले बेटा गया था विदेश
WhatsApp Group Join Now
Haryana Police: हरियाणा पुलिस के असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर ने बीते दिन फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस अधिकारी ने अपने पानीपत स्थित घर में फंदा लगा कर आत्महत्या की. जानकारी के अनुसार  ASI राममेहर शर्मा ने जब यह कदम उठाया तब उनके घर में पत्नी और बेटी मौजूद थी. वहीं उनका बड़ा बेटा 15 दिन पहले ही विदेश गया था।

ASI राममेहर करनाल के घरौंडा थाने में डायल-112 पर तैनात थे। उसकी ड्यूटी करनाल में नेशनल हाईवे-3 पर थी। पुलिस का कहना है कि ASI ने किसी तरह का सुसाइड नोट भी नहीं छोड़ा है. जानकारी है कि ASI राममेहर शर्मा गांव गांजबड़ के रहने वाले थे। बुधवार की सुबह उन्हें ड्यूटी पर जाना था। लेकिन अचानक दूसरे कमरे में जाकर  ASI फंदे पर लटका गया.

वहीं बड़ी जानकारी मिली है कि, जब पुलिस ने इस बारे में परिजनों से पूछताछ की तो उनका कहना था कि ASI राममेहर को लंबे समय से शुगर और ब्लड प्रेशर (BP) रहने की वजह से दवा ले रहे थे और उसको लेकर परेशान थे। परिजनों को शक है कि इसी वजह से उन्होंने आत्महत्या की है.

पुलिस के मुताबिक ASI राममेहर के 3 बच्चे हैं। इनमें 2 बेटे और एक बेटी है। बड़ा बेटा 15 दिन पहले ऑस्ट्रेलिया गया है। इसके अलावा छोटा बेटा और बेटी घर पर रहते हैं।