Haryana Pension Scheme: हरियाणा में अब इन बच्चों को मिलेगी पेंशन, मनोहर सरकार ने किया बड़ा ऐलान

 
Haryana Pension Scheme: हरियाणा में अब इन बच्चों को मिलेगी पेंशन, मनोहर सरकार ने किया बड़ा ऐलान
WhatsApp Group Join Now
 

Haryana Pension Scheme: हरियाणा सरकार ने पेंशन को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया है. एक तरफ जहां बुजुर्गों को 3000 रुपये पेंशन कर दी है वहीं कुंवारों को भी पेंशन दी जा रही है।

इसी कड़ी में अब निराश्रित बच्चों को सामाजिक न्याय एवं सहकारिता विभाग की ओर से वित्तीय सहायता दी जा रही है। एक परिवार में दो बच्चों तक 1850 रुपये प्रति माह प्रति बच्चा पेंशन प्रदान की जा रही है।
 

स्कीम का लाभ कैसे मिलेगा ?

जिला समाज कल्याण अधिकारी ईश्वर राठी ने बताया कि मौजूदा स्कीम का लाभ लेने के इच्छुक व्यक्ति के पास बेसहारा होने का प्रमाण पत्र, बच्चों के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी जन्म प्रमाण पत्र और आवेदक का पांच वर्ष या उससे अधिक की अवधि का हरियाणा राज्य में निवासी होने का दस्तावेज जैसे कि फोटोयुक्त वोटर कार्ड या राशन कार्ड आदि की स्वयं सत्यपित फोटोप्रति सहित परिवार पहचान पत्र होना आवश्यक है।

क्या है योजना के लिए गाइडलाइन ?

उन्होंने बताया कि आवेदक के पास यदि उपरोक्त दस्तावेजों में से कोई दस्तावेज नहीं है तो वह कोई अन्य प्रमाण पत्र सहित 5 वर्ष से हरियाणा में रिहायस का हलफनामा दे सकता है। यदि बच्चे के माता-पिता या अभिभावक किसी भी सरकार से पारिवारिक पेंशन प्राप्त कर रहा है वो उपरोक्त स्कीम का लाभ नहीं ले पाएंगे।