Haryana Pension Scheme: हरियाणा सरकार का पेंशनधारकों को बड़ा तोहफा, अब इन लोगों को हर महीने मिलेगी 40 हजार पेंशन

हरियाणा में सरकार ने पेंशनधारकों के लिए बड़ा ऐलान किया है।
 
हरियाणा सरकार का पेंशनधारकों को बड़ा तोहफा, अब इन लोगों को हर महीने मिलेगी 40 हजार पेंशन 
WhatsApp Group Join Now

Haryana Pension Scheme: हरियाणा में सरकार ने पेंशनधारकों के लिए बड़ा ऐलान किया है। अब स्वतंत्रता सेनानियों और उनके आश्रितों को हर महीने 40 हजार रुपये की पेंशन दी जाएगी।

इसके अलावा आपातकाल पीड़ितों और मातृभाषा सत्याग्रहियों की पेंशन बढ़ाकर 20 हजार रुपये महीना कर दी गई है। हरियाणा के सीएम नायाब सैनी ने इसकी घोषणा की है। यह बढ़ी हुई पेंशन पहली जुलाई 2024 से लागू होगी। 


बता दें कि हरियाणा में विधानसभा चुनाव से पहले सैनी सरकार बड़ी- बड़ी घोषणाएं कर रही है। इसी बीच बीते मंगलवार को सीएम ने तीन कैटेगरी में दी जाने वाली पेंशन की राशि बढ़ाने का ऐलान किया है। ये नई पेंशन की दरें 1 जुलाई से लागू हो जाएगी। 

सीएम सैनी ने कहा कि एक जुलाई से स्वतंत्रता सेनानियों और उनके आश्रितों को 25 हजार रुपये प्रति माह की जगह अब 40 हजार रुपये की पेंशन हर महीने दी जाएगी। इसके साथ ही आपातकाल पीड़ितों और मातृभाषा सत्याग्रहियों की मासिक पेंशन में भी बढ़ोतरी की गई है। अब उन्हें 20 हजार रुपये की पेंशन हर महीने दी जाएगी।