Haryana Pension Scheme: हरियाणा में पेंशन को लेकर बड़ा ऐलान, इन लोगों की पेंशन में हुई 5000 की बढ़ोत्तरी, देखें कैबिनेट के फैसले

 
 Haryana Pension Scheme: हरियाणा में पेंशन को लेकर बड़ा ऐलान, इन लोगों की पेंशन में हुई 5000 की बढ़ोत्तरी, देखें कैबिनेट के फैसले
WhatsApp Group Join Now

Haryana Pension Scheme: हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी अध्यक्षता में शनिवार को कैबिनेट की बैठक हुई। इसमें 15 से अधिक एजेंडे रखे गए थे। Hindi Andolan Pension Scheme हिंदी आंदोलन-1957 के मातृभाषा सत्याग्रहियों के लिए पेंशन 15,000 रुपये से बढ़ाकर 20,000 रुपये प्रतिमाह करने पर कैबिनेट की मुहर लग गई है। 

कैबिनेट की बैठक के बाद मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रेस कांफ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने बताया कि बैठक में सेना और सीआरपीएफ के शहीद जवानों के परिवारों के लिए अनुग्रह राशि को 50 लाख से बढ़ाकर एक करोड़ रुपये किया गया है। इसके अलावा दूसरा मुख्य एजेंडा जो बैठक में पास किया गया है उसमें 1957 के हिंदी आंदोलन मातृभाषा के सत्याग्रहियों के लिए जो मासिक पेंशन 15 हजार थी उसे भी बढ़ाकर 20 हजार रुपये करने का निर्णय किया गया है।

इस समय सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग 161 मातृभाषा सत्याग्रहियों या उनके जीवित पति/पत्नियों को 15,000 रुपये मासिक पेंशन मिल रही थी। सीएम सैनी ने जून में इस बढ़ोतरी का एलान किया था। प्रस्तावित वृद्धि 20,000 रुपये प्रतिमाह करने से प्रदेश पर 96.60 लाख रुपये का अतिरिक्त वार्षिक खर्च बढ़ेगा, जिससे कुल वार्षिक बजट लगभग 3.86 करोड़ रुपये हो जाएगा।