Haryana Panchayat Elections: हरियाणा में पंचायत चुनावों के लिए आरक्षित सीटें घोषित, देखिये पूरी लिस्ट

 
Haryana Panchayat Elections: हरियाणा में पंचायत चुनावों के लिए आरक्षित सीटें घोषित, देखिये पूरी लिस्ट
WhatsApp Group Join Now

हरियाणा की पंचायती राज संस्थाओं में महिलाओं, पिछड़ा वर्ग-ए और अनुसूचित जाति वर्ग के लिए सीटें Reserved करने की प्रक्रिया को पूरा कर दिया गया है. मंगलवार को विकास एवं पंचायत विभाग (Development And Panchayat Department ) द्वारा सभी जिला परिषदों और पंचायत समितियों में सदस्यों के लिए आरक्षित वार्डों, सरपंच के लिए आरक्षित ग्राम पंचायतों और पंचों के लिए Reserved वार्डों की Notification जारी की गई.

चुनाव की तैयारियां तेजी से होंगी

ऐसा होते ही अब पंच-सरपंचों और जिला परिषद व पंचायत समितियों के चुनाव की तैयारियां और तेज़ Speed से की जाएंगी. विकास एवं पंचायत विभाग ने सभी 22 जिला परिषदों में कुल 36 वार्ड पिछड़ा वर्ग-ए तथा 92 वार्ड अनुसूचित जाति वर्ग के लिए आरक्षित किए है पिछड़ा वर्ग-ए के लिए हिसार, करनाल और सिरसा की जिला परिषदों में सबसे ज्यादा तीन-तीन वार्ड आरक्षित किए गए हैं, जबकि Gurugram में पिछड़ा वर्ग के लिए एक भी वार्ड आरक्षित नहीं है.

राज्य चुनाव आयोग (State Election Commission) का कहना है कि 30 नवंबर तक चुनाव करवा लिए जाएंगे. राज्य में पंचायती राज संस्थाओं के लिए कुल 71 हजार 763 पदों पर चुनाव होना है. इनमें 6226 पद सरपंच, 62 हजार 40 पंच, 143 पंचायत समितियाें के 3086 सदस्य और 22 जिला परिषदों के 411 सदस्य सम्मिलित है पंचायत चुनाव में लगभग 22 हजार Polling Booth बनाए जाएंगे. आपको बता दें कि लगभग सवा करोड़ Voters हैं. हरियाणा में प्रथम बार ऐसा हुआ है जब सरपंचों के लिए आठ प्रतिशत सीटें पिछड़ा वर्ग-ए के लिए आरक्षित की गई है.

आज चंडीगढ़ में सिरसा नगर परिषद के चुनावों के लिए वार्डों के आरक्षण के लिए ड्रा निकाला गया। जिसमें वार्ड संख्या 1, 5, 21, 26, 27, 29, 31 को अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित किया गया वहीँ वार्ड संख्या 1, 21, 26 को अनुसूचित जाति महिलाओं के लिए आरक्षित किया गया। सामान्य जाति की महिलाओं के लिए वार्ड संख्या 3, 4, 8, 11, 13, 17, 22, 30 को आरक्षित किया गया। बाकि बचे वार्डों को सामान्य जाति के लिए आरक्षित किया गया।

जिला परिषदों में आरक्षित वार्ड

जिला परिषद -कुल वार्ड (महिलाओं सहित) -अनुसूचित जाति आरक्षित वार्ड (एससी महिलाओं सहित) -पिछड़ा वर्ग ए के लिए आरक्षित वार्ड

अंबाला - 15 - 5 - 1

भिवानी - 22 - 5 - 2

चरखी दादरी - 11 - 2 - 1

फरीदाबाद - 10 - 2 - 1

फतेहाबाद - 18 - 6 - 1

गुरुग्राम - 10 - 2 - 0

हिसार - 30 - 7 - 3

झज्जर - 18 - 3 - 1

जींद - 25 - 6 - 2

कैथल - 21 - 5 - 2

करनाल - 25 - 6 - 3

कुरुक्षेत्र - 17 - 4 - 2

महेंद्रगढ़ - 19 - 3 - 1

नूंह - 25 - 2 - 2

पलवल - 20 - 4 - 2

पंचकूला - 10 - 2 - 1

पानीपत - 17 - 3 - 2

रेवाड़ी - 18 - 4 - 1

रोहतक - 14 - 3 - 1

सिरसा - 24 - 8 - 3

साेनीपत - 24 - 5 - 2

यमुनानगर - 18 - 6 - 2

इसी प्रकार हर ग्राम पंचायत में पंच के पदों को पिछड़ा वर्ग(ए) के लिए कुल सीटों के उसी Ratio में आरक्षित किया गया है जो ग्रामसभा क्षेत्र की कुल आबादी में पिछड़ा वर्ग (क) की आबादी के आधे प्रतिशत के रूप में हो. जहां पर पिछड़े वर्ग (ए) की जनसंख्या सभाक्षेत्र की कुल आबादी का दो प्रतिशत या ज्यादा है तो उसमें पिछड़े वर्ग (ए) से जुडा एक वार्ड पंच के लिए Reserve किया गया है.

इसी तरह पंचायत समिति और जिला परिषद में सदस्य के पद पिछड़ा वर्ग (ए) के लिए कुल Seats के उसी अनुपात में आरक्षित किए गए हैं जो Block या परिषद की कुल आबादी में पिछड़ा वर्ग (ए) की आबादी के आधे प्रतिशत में है.