Haryana Old Age Pension Scheme: हरियाणा में होली से पहले बुजुर्गों की आई मौज, सैनी सरकार ने खाते में भेजी इतने रुपये की पेंशन

 
Haryana Old Age Pension Scheme Elderly people got pension before Holi
WhatsApp Group Join Now

Haryana Old Age Pension Scheme: हरियाणा के जो बुजुर्ग पेंशन का इंतजार कर रहे थे, उनके लिए राहत की खबर है। सरकार की ओर से उनके खाते में जनवरी 2025 की पेंशन जारी कर दी गई है।

हालांकि, खाते में इस बार भी 3000 रुपए की पेंशन ही आई है। जिसके चलते खातों में से पेंशन निकलवाने के लिए अब CSC और बैंकों में भीड़ जुटेगी।

ऐसे में कहा जा सकता है कि हरियाणा की सैनी सरकार ने होली से पहले ही जनवरी तक पेंशन बुजुर्गों के खाते में ट्रांसफर करा दी है।

अब देखना ये होगा कि बुजुर्गों को फरवरी और मार्च की पेंशन होली यानी 13 मार्च से पहले मिल पाती है या नहीं।