Haryana News; हरियाणा में पेड़ से टकराई कार, चंद मिनटों में गाडी जलकर राख, जानिए कहां का है मामला
Mon, 1 May 2023

Haryana News; हरियाणा के अंबाला जिले में एक कार अचानक पेड़ से टकरा गई। जिसके अंदर चंद मिनटों में आग लग गई,जिससे कार जलकर राख हो गई।
गाडी मारुति-800 है बेकाबू होकर गाड़ी पेड़ से जा टकराई थी । सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया।
गनीमत यह रही कि ऐन मौके पर राहगीरों ने कार चालक को बाहर निकाल दिया।
कार चालक को गंभीर चोटें आई है, जिसे नाजुक हालत में मुलाना मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
हादसा मुलाना थाना एरिया के अंतर्गत आने वाले गांव खेड़ा के पास हुआ। कारणों का अभी पता नहीं है।
अभी ड्राइवर की नहीं हुई है पहचान
जानकारी के मुताबिक, मारुति-800 नंबर HR-05Z-6097 गांव खेड़ा अचानक पेड़ से जा टकराई। अभी तक हादसे के कारणों का पता नहीं चला है। मुलाना थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है।