Haryana News: हरियाणा में दिनदहाड़े युवक की हत्या, बदमाशों ने घर में घुसकर मारी गोली

हरियाणा में दिनदहाड़े युवक की हत्या, बदमाशों ने घर में घुसकर मारी गोली
 
Haryana News: हरियाणा में दिनदहाड़े युवक की हत्या, बदमाशों ने घर में घुसकर मारी गोली
WhatsApp Group Join Now
Haryana News: हरियाणा के फरीदाबाद में रक्षाबंधन के दिन एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। युवक राखी के लिए अपने घर आया था। तभी दिनदहाड़े दो बदमाश घर में घुसे और उसे गोली मारकर फरार हो गए। 

परिजन युवक को आनन फानन में अस्पताल लेकर पहुंचे। लेकिन यहां डॉक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

रक्षाबंधन के लिए घर आया था मृतक 

जानकारी के मुताबिक आदर्श नगर बल्लभगढ़ का रहने वाला 20 साल का अरूण रोहतक में रहकर आर्किटेक्ट की पढ़ाई करता था। आज वह राखी का त्यौहार मनाने के लिए अपने घर पंचाल धर्मशाला आया हुआ था। 

दिनदहाड़े घर में घुसकर मारी गोली 
तभी दोपहर के करीब 12 बजे बाइक पर सवार होकर दो युवक भी वहां पहुंचे और दिन दहाड़े घर में घुसकर अरूण पर गोलियां चला दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए। 

परिजनों ने कही ये बात 

इस मामले में अरूण के पिता करण सिंह ने पुलिस को शिकायत दी। उन्होनें बताया कि घटना के समय वह घर पर नहीं थे। जब उन्हें इसके बारें में पता चला तो वह तुरंत घर पहुंचे और अरूण को अस्पताल लेकर गए। मगर तब तक अरूण की मौत हो चुकी थी। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने कहा- अरूण की किसी से कोई दुश्मनी भी नहीं थी। 


जांच में जुटी पुलिस 

फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अब आस-पास के लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।