Haryana News: सोनीपत, झज्जर और चरखी दादरी के पहलवान विदेशी धरती पर पसीना बहाएंगे, जाने पूरी खबर

टारगेट ओलंपिक पोडियम स्कीम (टॉप्स) के तहत सोनीपत, झज्जर और चरखी दादरी के तीन पहलवान विदेश में अभ्यास करने जाएंगे।
 
rrt
WhatsApp Group Join Now

टारगेट ओलंपिक पोडियम स्कीम (टॉप्स) के तहत सोनीपत, झज्जर और चरखी दादरी के तीन पहलवान विदेश में अभ्यास करने जाएंगे। फ्री स्टाइल कैटेगरी में सोनीपत के गांव पुगथला के नवीन, झज्जर के गांव छारा के दीपक पूनिया और चरखी दादरी के इमलोटा के सुजीत रूस में अभ्यास करेंगे। तीनों पहलवानों ने अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर के लिए अनुरोध किया था। पहलवानों की ट्रेनिंग का पूरा खर्च खेल मंत्रालय उठाएगा.

पेरिस ओलंपिक क्वालीफायर और एशियाई चैंपियनशिप की तैयारी में, युवा मामले और खेल मंत्रालय (एमवाईएएस) और मिशन ओलंपिक सेल (एमओसी) ने तीन पहलवानों को टारगेट ओलंपिक पोडियम स्कीम (टॉप्स) के तहत अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने की अनुमति दी है। ओलंपियन फ्रीस्टाइल पहलवान दीपक पुनिया (86 किग्रा) ट्रेनिंग के लिए रूस जाएंगे. उनके ट्रेनर कमल मलिकोव और फिजियोथेरेपिस्ट भी उनके साथ रहेंगे. इसका पूरा खर्च TOPS के तहत वहन किया जाएगा. इसके साथ ही फ्री स्टाइल वर्ग में चरखी दादरी के गांव इमलोटा के पहलवान सुजीत (65 किग्रा) और सोनीपत के गांव पुगथला के पहलवान नवीन (65 किग्रा) भी रूस में अभ्यास करेंगे.

कुश्ती में विवाद के कारण पहलवानों का राष्ट्रीय शिविर नहीं लग पा रहा है. ऐसे में तीनों पहलवान विदेश में अभ्यास कर बेहतर तैयारी कर सकेंगे. ओलंपियन दीपक पुनिया, नवीन और सुजीत देश के मशहूर पहलवानों में से हैं। उनसे अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है।