Haryana News: हरियाणा के रेवाड़ी में महिला वकील की हत्या, 7 महीने पहले पति ने किया था सुसाइड

 
Haryana News: हरियाणा के रेवाड़ी में महिला वकील की हत्या, 7 महीने पहले पति ने किया था सुसाइड 
WhatsApp Group Join Now

हरियाणा के रेवाड़ी में एक महिला वकील की हत्या कर दी गई। बीते मंगलवार को रामगढ़-कुंभावास रोड स्थित नहर के पास से महिला का शव बरामद हुआ था। पुलिस ने मृतका के परिजनों को इसकी सूचना दी।

जिसके बाद परिजनों की शिकायत पर सदर थाना पुलिस हत्या का केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक महिला की पहचान गुरुग्राम के पटौदी की रहने वाली 24 साल की सरिता के रूप में हुई है। सरिता वकील थी और पटौदी कोर्ट में प्रैक्टिस करती थी। 

नहर के पास मिली थी महिला की लाश 
बता दें कि मंगलवार दोपहर के बाद रामगढ़-कुंभावास रोड स्थित नहर के पास कच्चे रास्ते पर महिला का शव मिला था। उसका गला तेजधार हथियार से रेता हुआ था। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त के लिए उसकी फोटो आसपास के जिलों में भेजी। 

अचानक घर से लापता हो गई थी महिला 
जिसके बाद देर शाम तक मृतका की पहचान सरिता के रूप में हुई। उसके परिजन भी वहां पहुंचे और शव की पहचान की। परिजनों ने बताया कि सरिता बीते मंगलवार को अचानक घर से लापता हो गई थी। उन्होनें उसे फोन भी किया। लेकिन कोई संपर्क नहीं हुआ। 

7 महीने पहले पति की हो चुकी है मौत 
सरिता की 2023 में शादी हुई थी। करीब 7 महीने पहले उसके पति ट्रेन से कटकर सुसाइड कर लिया। जिसके बाद से सरिता अपने परिजनों के साथ रहने लगी थी। हालांकि सरिता की हत्या किसने और क्यों की इसकी अभी कोई जानकारी नहीं है। फिलहाल पुलिस अलग-अलग एंगल से मामले की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।