Haryana News: हरियाणा में ऑटो पलटने से दर्दनाक हादसा​​​​​​​, युवती की मौके पर मौत, तीन लोग गंभीर घायल

 
Haryana News: हरियाणा में ऑटो पलटने से दर्दनाक हादसा​​​​​​​, युवती की मौके पर मौत, तीन लोग गंभीर घायल 
WhatsApp Group Join Now

हरियाणा के गुरुग्राम में दर्दनाक हादसा हो गया। यहां ऑटो पलटने से एक 18 साल की युवती की मौत हो गई। वहीं ऑटो चालक समेत 3 लोग इस हादसे में घायल हो गए। 

घायलों को इलाज के लिए सोहना के नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया। लेकिन हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उन्हें गुरुग्राम के लिए रेफर कर दिया है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुटी हुई है।

कार से टकराने के बाद पलटा तेज रफ्तार ऑटो 
मृतक युवती की पहचान सोहना निवासी 18 वर्षीय पलक के रुप में हुई है। पलक फार्मेसी प्रथम वर्ष में पढ़ रही थी। मिली जानकारी के अनुसार ये हादसा सोहना में हुआ। 

यहां गांव सिलानी के समीप सवारियों से भरा ऑटो पलट गया। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार ऑटो की पहले एक गाड़ी से सीधी टक्कर हुई। इसके बाद पलट गया। इस दौरान ऑटो में चालक समेत चार लोग सवार थे। 

युवती की मौत, तीन लोग गंभीर घायल 
हादसे में पलक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं टिकली निवासी ऑटो चालक अनिल (37), किरंज निवासी रविन्द्र (49) और 19 साल की एक युवती अनुपमा गंभीर रुप से घायल हो गई। उन्हें सोहना के नागरिक अस्पताल पहुंचाया गया। लेकिन हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उन्हें यहां से गुरुग्राम के लिए रेफर कर दिया।

जांच में जुटी पुलिस 
फिलहाल सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची सदर थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मृतका के परिजनों के बयान के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।