Haryana News: हरियाणा में दो बच्चों के साथ प्रेमी संग फरार हुई महिला, पड़ोसी किरायेदार भी कमरे से गायब
हरियाणा के पानीपत से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक विवाहिता अपने दो बच्चों को लेकर प्रेमी के साथ फरार हो गई। पति काम से लौटा तो उसकी पत्नी और बच्चे घर पर नहीं मिले।
उसने आसपास तलाश की, इस दौरान पता चला कि पड़ोसी किरायेदार भी अपने कमरे से गायब था। पति को शक है कि उसकी पत्नी उसके बच्चों को लेकर पड़ोसी किरायेदार के साथ गई है। उसने इसकी शिकायत पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानें क्या है मामला ?
जानकारी के अनुसार ये मामला पानीपत के डाडौला रोड का है। यहां रहने वाली विवाहिता अपने दो बच्चों के साथ प्रेमी संग फरार हो गई। सेक्टर 29 थाना पुलिस को दी शिकायत में महिला के पति ने बताया कि वह मूल रूप से दक्षिण दिनाजपुर, पश्चिम बंगाल का रहने वाला है।
किराए के मकान पर रह रहा था परिवार
उसकी एक 15 साल की बेटी और 8 साल का बेटा है। कुछ समय पहले ही वह पानीपत आया था और यहां डाडौला रोड पर किराए के मकान में अपनी पत्नी और बच्चों के साथ रह रहा था।
14 दिसंबर को पत्नी, बच्चों के साथ हुई गायब
बीते 14 दिसंबर को उसकी 32 वर्षीय पत्नी और दो बच्चे घर से गायब हो गए। उसने आसपास उन्हें तलाश किया, लेकिन उनका कहीं कुछ पता नहीं लग पाया।
प्रेमी के लिए रखा था करवाचौथ का व्रत
बताया जा रहा है कि महिला ने करवाचौथ पर प्रेमी के लिए व्रत भी रखा था। जिसके संबंधित पति ने फोन में वीडियो भी देखी थी। पति को शक है कि उसके पड़ोस में रहने वाला संजय उसकी पत्नी और बच्चों को बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया है।
जांच में जुटी पुलिस
क्योंकि संजय भी उसी दिन से अपने कमरे से गायब है। उसने अपनी पत्नी को फोन किया तो उसका नंबर भी बंद आया। फिलहाल पुलिस ने पति की शिकायत पर गुमशुदगी केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।